The Lallantop

'प्रॉस्टिट्यूट जैसा फील हुआ', मिस इंग्लैंड ने छोड़ी थी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, जांच में ये पता चला

Miss England मिला मैगी 'Miss World Competition 2025' में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंची थीं. लेकिन उन्होेंने बीच में ही प्रतियोगिता छोड़ दी थी. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दावा किया है कि तेलंगाना में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया.

post-main-image
मिस इंग्लैंड ने बीच में ही प्रतियोगिता छोड़ दी (फोटो: Insta/@Milla Magee)

हैदराबाद में आयोजित ‘मिस वर्ल्ड 2025’ प्रतियोगिता छोड़ने वाली मिस इंग्लैंड मिला मैगी (Miss England Milla Magee) द्वारा लगाए गए आरोपों के कोई सबूत नहीं मिले हैं. जांच में शामिल एक सीनियर अधिकारी ने ये बात बताई. उन्होंने कहा कि मिला मैगी ने जो आरोप लगाए, जब उनकी जांच की गई तो उनमें कोई सच्चाई नहीं निकली.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी 7 मई को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंची थीं. लेकिन उन्होंने बीच में ही प्रतियोगिता छोड़ दी थी. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दावा किया है कि तेलंगाना में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. मैगी 16 मई को इंग्लैंड लौट गईं. ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 

मैं वहां बदलाव लाने के लिए गई थी, लेकिन हमें प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बैठना पड़ा. नैतिक रूप से मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती. जहां तक ​​मैं देख सकती हूं, इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. दुनिया के सभी क्राउन और सैश, दुनिया में बदलाव लाने की तुलना में कुछ भी मायने नहीं रखते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगियों को कथित तौर पर हर वक्त मेकअप लगाए रखना पड़ता था और पूरे दिन बॉल गाउन पहने रहना पड़ता था. उन्होंने कहा,

6 मेहमानों की हर टेबल पर दो लड़कियां थीं. हमसे उम्मीद की जाती थी कि हम पूरी शाम उनके साथ बैठेंगे और उनका धन्यवाद करने के लिए उनका मनोरंजन करेंगे. यह बहुत गलत है. मैं यहां लोगों के मनोरंजन के लिए काम पर नहीं आई हूं.

मैगी ने कहा कि उन्हें ‘प्रॉस्टिट्यूट’ जैसा महसूस कराया गया. उनका प्रतियोगिता के बीच में ही बाहर चले जाने का फैसला उनके फैन्स और साथी प्रतियोगियों के लिए एक झटका था. 

ये भी पढ़ें: पहली इंडियन जो मिस वर्ल्ड बनीं मगर हमेशा ग्लैमर से दूर रहीं

पूर्व मंत्री ने की निंदा

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने मिला मैगी के साथ हुए कथित उत्पीड़न की कड़ी निंदा की. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

आप एक बहुत मजबूत महिला हैं मिल्ला मैगी. और मुझे वास्तव में खेद है कि आपको हमारे तेलंगाना राज्य में इस स्थिति से गुजरना पड़ा. यहां महिलाओं का सम्मान करने की एक समृद्ध संस्कृति है. दुर्भाग्य से, आपने जो अनुभव किया वह वास्तविक तेलंगाना का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.

Miss England Milla Magee
(फोटो: X/KTRBRS)

उन्होंने कहा उम्मीद है कि वे जल्द ही बेहतर महसूस करेंगी. आगे कहा,

मैं पीड़ितों को गुमराह करने के रवैये की कड़ी निंदा करता हूं और मिस इंग्लैंड मिला मैगी द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की मांग करता हूं.

हालांकि, राज्य सरकार के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने बताया कि उन्होंने जांच पूरी कर ली है और मैगी के कथित आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है.

वीडियो: तारीख़: क्या सच में ऐश्वर्या ने एक नहीं, 'तीन' बार मिस वर्ल्ड ख़िताब जीता था?