The Lallantop

#Metoo: आलिया की मां और एक्ट्रेस सोनी राज़दान से किसने की थी रेप करने की कोशिश?

सोनी राज़दान ने बताया अपने जीवन का सबसे भयावह किस्सा.

post-main-image
सोनी 'सारांश', 'सड़क' और 'सर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसी साल वो आलिया के साथ फिल्म 'राज़ी' में भी दिखी थीं.
महिलाओं के खिलाफ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट के मामलों को Metoo जैसा देशव्यापी कैंपेन एक ही छत के नीचे लेकर आया है. इसमें शामिल नामों की सूची बहुत लंबी हो जाने के बावजूद इसमें नाम जुड़ने बंद नहीं हुए हैं. इसमें हर दशा-दिशा के लोग शामिल हैं. सिनेमा, संगीत लेकर खेल और राजनीति तक. अब इसमें एक और बड़ा नाम सामने आया है, जिन्होंने अपने साथ हुई एक भयावह घटना का ज़िक्र मीडिया में किया है.
किसने लगाया है आरोप?
कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्टर-डायरेक्टर सोनी राजदान ने ये आरोप लगाए हैं. सोनी की एक पहचान ये भी है कि वो फिल्ममेकर महेश भट्ट की पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां हैं. साल 1981 में फिल्म 'चौरंगी लेन' से बतौर एक्टर अपना करियर शुरू करने वाली सोनी ने तकरीबन 20 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है. इसमें 'मंडी' (1983), 'सारांश' (1984), 'सड़क' (1991), 'पटियाला हाऊस' (2011) और 'शूटआउट ऐट वडाला' (2013) जैसी फिल्में शामिल हैं. आखिरी बार इसी साल अपनी बेटी आलिया के साथ मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' में दिखी थीं. आने वादे दिनों में फिल्म 'योर्स ट्रुली' में नज़र आने वाली हैं. फिल्मों के अलावा वो कई टीवी शोज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. दूरदर्शन पर आने वाले टीवी शो 'बुनियाद' में उन्होंने सुलोचना नाम का किरदार निभाया था. आखिरी बार वो 2017 में 'लव का है इंतज़ार' नाम के टीवी सीरियल में दिखी थीं.
सोनी का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. उनकी मां जर्मन और पिता कश्मीरी पंडित थे.
सोनी का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. उनकी मां जर्मन और पिता कश्मीरी पंडित थे.

किस पर लगा है आरोप?
वेब न्यूज़ पोर्टल 'द क्विंट' को दिए एक इंटरव्यू में सोनी ने आरोपी का नाम न लेते हुए, एक वाकये का ज़िक्र किया. उन्होंने कभी किसी से उनके साथ घटी इस घटना के बारे में नहीं बताया. इसके पीछे की वजह उनकी शर्म नहीं थीं. बल्कि इसलिए क्योंकि वो उस व्यक्ति के परिवार को परेशानियों में नहीं डालना चाहती थीं. सोनी ने कहा कि वो उसके परिवार से अच्छी तरह से वाकिफ थीं. उन्होंने ये भी बताया कि उसका एक बच्चा था और एक सम्मानित परिवार से आता था. पब्लिक में ये बात कह कर वो उन्हें आहत नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने बड़प्पन दिखाया और सबकुछ अपने अंदर ही दबा दिया. हालांकि इस घटना के बाद उन्होंने कभी उस इंसान से बात नहीं की. सोनी ने तब भी उस आदमी का नाम नहीं लिया था और अब भी नहीं लिया है.
आरोप क्या है?
सोनी ने बताया कि उन्हें काम ढूंढने के दौरान कभी सेक्शुअल हैरसमेंट जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन उनके साथ कुछ उससे भी खतरनाक घटा था. उनकी फिल्म के सेट पर (फिल्म का नाम भी उन्होंने नहीं बताया) एक इंसान ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी. हालांकि वो अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाया और सोनी जैसे-तैसे उसके चंगुल से निकल गईं. वो समय उनके लिए बहुत कठिन था. बावजूद इसके उन्होंने इसे छुपाकर रखा और उसका दंश अकेले झेलती रहीं.
फिल्म 'राज़ी' में सोनी ने आलिया की मां का किरदार निभाया था.
फिल्म 'राज़ी' में सोनी ने आलिया की मां का किरदार निभाया था.

आरोपी ने क्या कहा?
आरोपी का नाम सामने नहीं आया है, इसलिए इस मामले में अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा है.
को-एक्टर रह चुके आलोक नाथ के बारे में सोनी ने क्या कहा?
सोनी विंता नंदा की अच्छी दोस्त हैं. साथ ही उन्होंने आलोक नाथ के साथ भी कई शोज़ में काम किया है. उनके बर्ताव के बारे में सोनी का कहना है कि वो बहुत बार लोगों से गलत तरीके से पेश आते थे. शराब पीने के बाद तो उनका व्यवहार और भी ज़्यादा भद्दा हो जाता था. एक बार उनका वास्ता भी आलोक से पड़ा था. हालांकि, आलोक ने उनके साथ कुछ किया नहीं था, लेकिन जिस तरह से वो सोनी को देख रहे थे, वो उन्हें पसंद नहीं आया.


वीडियो देखें: मी टू:चार एक्ट्रेसेज़ ने बताया है कि अनिर्बान दास ने उनके साथ क्या-क्या किया?