The Lallantop

MBA छात्रा को गोली मारी, आरोपी बीजेपी नेता, पार्टी बोली- हमसे कोई लेना देना नहीं!

जबलपुर गोलीकांड में आरोपी प्रियांश दावा करता है कि वो बीजेपी नेता है. उसने कई बीजेपी नेताओं के साथ वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने आरोपी के पार्टी से केनक्शन की बात खारिज की (फोटो- आजतक)

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में एक MBA छात्रा पर गोली चलाने का मामला सामने आया था. खबर आई कि आरोपी शख्स प्रियांश विश्वकर्मा (Priyansh Vishwakarma) BJP पार्टी से जुड़ा हुआ है. उसने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी खुद को बीजेपी नेता बताया है. अब मामले पर बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि आरोपी का पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है.

Advertisement

बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा,

मीडिया में प्रियांश विश्वकर्मा को बीजेपी नेता बताया जा रहा है. वो ना ही पार्टी का सदस्य है और ना ही किसी पद पर है. जो घटना हुई है उसकी जांच पुलिस कर रही है. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
CCTV की रिकॉर्डिंग डिवाइस लेकर भागा 

आजतक से जुड़े धीरज शाह की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीकांड शुक्रवार, 16 जून को धनवंतरी नगर में तथाकथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस में हुआ. घायल हुई छात्रा का नाम देविका ठाकुर है. उम्र 24 साल. वो संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहती है. देविका पर गोली किस वजह से चलाई गई, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

खबर है कि घायल देविका को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर आरोपी प्रियांश फरार हो गया. आरोप है कि प्रियांश पिस्टल और ऑफिस में लगे CCTV कैमरे की डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस लेकर भागा है. सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रियांश दावा करता है कि वो एक बीजेपी नेता है. उसने कई बीजेपी नेताओं के साथ वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं.  

परिवार वालों ने क्या बताया? 

परिजनों ने बताया कि प्रियांश ने ही देविका की मौसी भुनेश्वरी ठाकुर को फोन पर जानकारी दी थी कि उसकी तबीयत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का आरोप है कि प्रियांश का संबंध नेताओं से होने के चलते पहले पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. परिजनों के मुताबिक देविका और प्रियांश विश्वकर्मा दोस्त हैं. देविका की मां ने आरोप लगाया कि प्रियांश ने उनकी बेटी को जानबूझकर गोली मारी है. अगर गोली धोखे से चलती तो वो सबूत मिटाने की कोशिश नहीं करता. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने आरोपी प्रियांश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. खबर है कि प्रियांश की कार नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है. आरोपी का मोबाइल भी बंद है.

घटना पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि जब आरोपी ने जानबूझकर छात्रा पर गोली चलाई है तो उस पर गैर इरादतन हत्या का केस क्यों दर्ज हुआ है. ये भी कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर सही कार्रवाई नहीं हुई तो वो आंदोलन करेंगे. 

वीडियो: जबलपुर: ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटने वालों की पुलिस ने रैली निकाल दी

Advertisement