The Lallantop

MBA चायवाला की फ्रेंचाइजी में फ्रॉड? आरोपों पर क्या बोले प्रफुल्ल बिल्लोरे?

''रोजाना 10 हजार की बिक्री बताकर MBA चायवाला ने फ्रेंचाइजी बेची, 600 भी नहीं मिलते.''

Advertisement
post-main-image
प्रफुल्ल बिल्लोरे पर लगातार ठगी के आरोप लग रहे हैं. (फोटो- ट्विटर)

MBA चायवाला ब्रांड के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे पर ठगी के आरोप लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं. जिनमें कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रफुल बिल्लोरे ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनके साथ स्कैम किया है (MBA Chaiwala Prafull Billore Franchise Scam). उनका कहना है कि बिल्लोरे ने रोजाना 10 हजार की बिक्री का दावा किया था. लेकिन 600 रुपये भी कमाई नहीं होती. इसीलिए ये लोग ब्रांड और प्रफुल का विरोध करने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो इंदौर में लसुड़िया पुलिस थाने के बाहर का है. वीडियो में एक शख्स कह रहा है-

इंदौर में उसने सात लोगों को फ्रेंचाइजी बेची. 30-30 लाख रुपये लगाकर फ्रेंचाइजी खोली गई. पहले बोला गया कि हम आएंगे और इसे चलाएंगे. छात्रों ने लोन लेकर फ्रेंचाइजी खरीदी. अब ये घर पर मुंह नहीं दिखा पा रहे. 

Advertisement

 

वीडियो में युवा अपील कर रहे हैं कि अब लोग MBA चायवाला की फ्रेंचाइज़ी न खरीदें. कुछ दिनों पहले एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी. जिसमें इंदौर के गांधीनगर में MBA चायवाला की फ्रेंचाइजी चलाने वाले युवराज और प्रफुल्ल बिल्लोरे के बीच की बातचीत है. इसमें युवराज अपने आउटलेट पर कम बिक्री की शिकायत कर रहे थे. और इसका प्रफुल्ल के पास कोई जवाब नहीं था.

Advertisement

ऐसे मामले इंदौर से इतर प्रयागराज से भी आए हैं. यहां के प्रीतमनगर में MBA चायवाला की फ्रेंचाइजी चलाने वाले सिद्धार्थ केशरवानी का कहना है कि फ्रेंचाइजी ना चलने पर कंपनी ने उनसे पैसे रिफंड करने का वादा किया था लेकिन पैसे वापस नहीं दिए गए. दी लल्लनटॉप से बातचीत में वो बताते हैं-

हमारे साथ करीब 26 लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हैं. वो सभी फ्रॉड का शिकार हुए हैं. प्रफुल बिल्लोरे ने उलटा हमें एक करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. मेरे पास सब सबूत हैं. हमने प्रयागराज के ACJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है. 

इस मामले पर हमने कंपनी के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे से बात की. उनका कहना है- 

हर चीज का बैठक के साथ समाधान हो सकता है. ये लोग जितने पैसे बता रहे हैं हमने उतने नहीं लिए हैं. ये सब मनगढ़ंत बाते हैं. व्यवसाय में लाभ-हानि होती है. हम उसके लिए संवेदनशील हैं लेकिन हमने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया.  व्यक्तिगत छवि को खराब करने के लिए कुछ लोग कॉन्सपिरेसी कर रहे हैं. अगर हमने कुछ गलत किया है तो वो लोग कोर्ट जा सकते हैं. 

प्रफुल्ल ने आगे कहा कि उनकी कंपनी की फ्रेंचाइजी का बिजनेस सर्विस और सप्लाय का होता है. प्रॉफिट की गारंटी कोई नहीं दे सकता. 

वीडियो: रेलवे के 20 रुपये की चाय के लिए 70 रुपये वसूलने पर नाराज होने वाले ये वीडियो जरूर देखें

Advertisement