The Lallantop

'मायावती नहीं समझ सकती औरतों का दर्द, क्योंकि उन्होंने बच्चा पैदा नहीं किया'

अखिलेश यादव के मंत्री ने गिराया ये बयान.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
क्या किसी औरत के दर्द को समझने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी है?
यूपी के सीएम अखिलेश यादव की सरकार के एक मंत्री के पास इस सवाल का जवाब है. उनका जवाब है- हां. यूपी में अगले साल चुनाव हैं. आरोप मढ़ने का काम चालू हो गया है. यूपी सरकार के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा, 'मायावती क्या जानें, महिलाओं का दर्द. इस दर्द को सिर्फ वो ही महिलाएं समझ सकती हैं, जिनके बच्चे पैदा होते हैं.'

जीरो-हीरो-जीरो. क्या फिर हीरो बनेंगी मायावती

उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति हमीरपुर जिले में खनिज कार्यालय में फीता काटने गए थे. वहीं ये बयान गिराया है. बोले- जब बच्चा पैदा होता है तो मां को दर्द होता है. लेकिन ये दर्द मायावती नहीं समझ सकतीं. मायावती जी आप 'मां काली' हैं, आपको कुबूल है? क्या इसका एक ये भी मतलब निकाला जा सकता है कि प्रजापति भी औरतों का दर्द नहीं समझ सकते. क्योंकि उन्होंने भी तो बच्चा पैदा नहीं किया है. 'जय भीम बोलने की वजह से अल्पमत में आएंगी मायावती'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement