कोर्ट पूछ रही है, कैसे मान लें कि रामवृक्ष यादव मर गया है
जेल में बैठे आदमी से जली लाश की फोटो दिखा मुर्दा पहचनवा लिया, अब कोर्ट डीएनए जांच को कह रही है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मुबारक हो. इंडिया का बगदादी हुआ है. मरने में मिहिर वीरानी से दो मौके आगे चल रहे बगदादी की हालिया मौत सस्पेंस में हो न हो. मथुरा वाली हिंसा के कोल्हू रामवृक्ष यादव की मौत सस्पेंस में आ गई है. मथुरा की एडीजे कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. मथुरा पुलिस ने जो शिनाख्त रिपोर्ट दी थी उसे खारिज कर दिया है. काहे कि पुलिस ने उसके घर वालों से पक्का नहीं कराया था कि लाश उसी की है. कोर्ट ने मथुरा पुलिस और सीएमओ को ऑर्डर हुमस दिया है. डेडबॉडी के अवशेषों की जांच होगी. डीएनए जांच.
Advertisement
Advertisement
Advertisement