The Lallantop

लखनऊ के लेवाना होटल में आग, कम से कम चार की मौत, खिड़की तोड़कर निकाले जा रहे गेस्ट

रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि इस होटल को कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement
post-main-image
लखनऊ के लेवाना होटल में आग (फोटो- आजतक, ANI)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक होटल में आग (Lucknow Fire Hotel) लगने से हड़कंप मच गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेवाना (Levana Hotel) नाम का ये होटल लखनऊ के हजरतगंज इलाके में है. आग लगने की जानकारी मिलते ही ऐंबुलेंस और आग बुझाने वाली गाड़ियां होटल के बाहर पहुंच गईं. अंदर कितने लोग मौजूद हैं, ये फिलहाल साफ नहीं है. उनको निकालने का काम जारी है.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने बताया कि अब तक 15 लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से कुछ लोग रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बेहोश हो गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है.

वहीं चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक अब तक 10 से 12 लोगों को होटल से निकाला जा चुका है. आग किस वजह से लगी इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं. दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. इसकी कोई जानकारी नहीं है कि होटल के अंदर कितने लोग फंसे हैं.

Advertisement
खिड़कियां तोड़कर रेस्क्यू

खबरों के मुताबिक होटल में आग सुबह करीब 6 बजे लगी. बाहर से पता नहीं चल पा रहा है कि आग कितनी बड़ी है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को सबसे बड़ी दिक्कत कमरों से लोगों को बाहर निकालने में आ रही है. आग के चलते होटल में हर तरफ धुआं है. इसकी वजह से रेस्क्यू टीम होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रही है. होटल के आसपास लगे पेड़ पौधों को भी हटाया जा रहा है ताकि अंदर फंसे लोगों को निकालने में आसानी हो. दम घुटने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है जिन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि पीड़ितों का समुचित इलाज किया जाए. साथ ही लखनऊ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश भी दिया है. हादसे के बाद सीएम योगी पीड़ितों से मिलने भी पहुंचे.

रेस्क्यू टीम के मुताबिक होटल के कमरों में लगे इंटरकॉम पर फोन किया जा रहा है, लेकिन कोई उठा नहीं रहा. दम घुटने से कई लोगों के बेहोश होने की आशंका जताई जा रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कुछ दिनों पहले इस होटल को एक नोटिस जारी किया था. ये साफ नहीं है कि ये नोटिस किस सिलसिले में भेजा गया था.

देखें वीडियो- लखनऊ के मौलाना ने 15 साल की नाबालिग का रेप किया, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Advertisement