S-Presso Std - 3.69 लाख रुपए S-Presso LXi - 4.05 लाख रुपए S-Presso VXi - 4.24 लाख रुपए S-Presso VXi+ - 4.48 लाख रुपए S-Presso VXi AGS - 4.67 लाख रुपए S-Presso VXi+ AGS - 4.91 लाख रुपए
Maruti Suzuki S-Presso: जानिए कीमत और फीचर्स
इसका मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई सेंट्रो, टाटा टियागो जैसी कारों से सम्भव है.
Advertisement

मारुति की मिनी एसयूवी एस प्रेसो लॉन्च
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने 30 सितंबर को छोटी एसयूवी 'S-Presso' लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपए रखी गई है. अभी इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है. इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो हल्का होने के साथ अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरा उतरता है. एस-प्रेसो मैनुअल और आटोमैटिक गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया है. एस-प्रेसो के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में मारुति फ्यूचर-एस नाम से पेश किया गया था. एस-प्रेसो में 1.0 लीटर का नया BS-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई सेंट्रो, टाटा टियागो जैसी कारों से सम्भव है. साल 2014 में मारुति द्वारा लॉन्च किए गए सेलेरिया के बाद पहली एंट्री लेवल हैचबैक है. मारुति की यह छोटी कार 6 कलर्स में उपलब्ध है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. टॉप वेरियंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, जबकि शुरुआती वेरियंट्स में सिर्फ एक यानी ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है. बेस वैरिएंट में भी कई स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. मारुति सुजुकी की छोटी एसयूवी 'एस-प्रेसो' की एक्सशोरूम कीमत
Advertisement
वीडियो- सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने एडवोकेट हरीश साल्वे को एक रुपया देकर भावुक किया
Advertisement
Advertisement