The Lallantop

8 घंटे की पूछताछ के बाद अब मनीष सिसोदिया को ED ने अरेस्ट किया

CBI के बाद अब मनीष सिसोदिया ED के घेरे में

Advertisement
post-main-image
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-आजतक)

गुरुवार, 9 मार्च को ED ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे दिल्ली कथित शराब घोटाले से जुड़े लेन-देन को लेकर सवाल पूछे गए. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया (Manish Sisodia Arrested by ED). जानकारी के मुताबिक ईडी उनसे दो दिन से पूछताछ कर रही थी. एजेंसी ने पहले 7 मार्च को सिसोदिया से करीब 6 घंटे पूछताछ की. इसके बाद 9 मार्च को 2 घंटे सवाल-जवाब किए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ईडी की गिरफ्तारी पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया-

मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होने वाली थी. कल मनीष सिसोदिया रिहा हो जाते. इसलिए आज ED ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना, रोज नये फर्जी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी. 

Advertisement

बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल को उनके ट्वीट पर जवाब दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया-

कल मनीष छूट जाते? आप इसे पहले से कैसे जानते थे? इस स्टेटमेंट का क्या मतलब है? कृपया वही पुराना विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें, जो आपने सत्येंद्र जैन के लिए खेला था. आपने कहा था कि ईडी के पास उन पर कार्रवाई करने का कोई आधार नहीं है. वो पिछले 9 महीनों से अदालत की वजह से जेल में हैं!

केसीआर के बेटी से होगी पूछताछ

CBI ने मनीष सिसोदिया को कथित शराब नीति घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद वो 7 दिन तक सीबीआई हिरासत में रहे. फिर 6 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया. 

Advertisement

दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना सीएम केसीआर के बेटी के कविता का भी नाम सामने आया है. ED इस मामले में 11 मार्च को तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ करेगी.

वीडियो: मनीष सिसोदिया ने इस्तीफ़े की चिट्ठी में क्या लिखा? कपिल मिश्रा ने क्या आरोप लगाया?

Advertisement