The Lallantop

दिल्ली : पड़ोसियों के सामने चाकू घोंप-घोंपकर मार डाला, तीनों ने एक के बाद एक चाकू मारा

मरने वाले की भी हिस्ट्रीशीट रही है!

Advertisement
post-main-image
बदरपुर में तीन लोगों ने मिलकर शख्स की हत्या की (फोटो-आजतक)

दिल्ली के बदरपुर में तीन लोगों ने सरेआम एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी (Delhi Badarpur Murder Case CCTV). मृतक की पहचान 29 साल के केशव के रूप में हुई है जो कि एक हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. हैरानी की बात है कि घटना के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने दखल देने की हिम्मत नहीं दिखाई. घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना बदरपुर के ताजपुर पहाड़ी इलाके में शिव मंदिर, पूरन कैंप के पीछे हुई. मंगलवार, 20 दिसंबर की रात 8 बजे केशव को करीब दर्जन भर बार चाकुओं से गोदा गया. घटना में वो बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे AIIMS अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान ही केशव की मौत हो गई.

दो आरोपियों को मोलरबंद एक्सटेंशन बाइपास रोड स्थित एक शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया है. ये दो हैं 23 साल का विक्की उर्फ ​​ऋतिक उर्फ ​​शुभम और 23 साल का कोहिनूर उर्फ ​​चवन्नी. पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली है.

Advertisement

पुलिस को पता चला है कि 18 दिसंबर को एक शादी में मृतक का आरोपी कोहिनूर से झगड़ा हुआ था. बहस के बाद आरोपी ने केशव को सबक सिखाने की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि मृतक केशव का आपराधिक इतिहास रहा है. वो मालवीय नगर, जैतपुर और बदरपुर थाने में लूट, छिनैती और आर्म्स एक्ट के चार मामलों में शामिल था. मामले में मृतक के भतीजे सुजल के बयान के आधार पर IPC की धारा 302 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है.

मृतक के भतीजे सुजल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

फुटेज में दिख रहा है कि केशव तीनों आरोपियों से भागने की कोशिश कर रहा है. लेकिन तीनों युवक केशव को घेरकर एक के बाद एक चाकू और धारदार हथियार से वार करते हैं. एक हमलावर ने केशव का कॉलर पकड़ा हुआ है और उसके पेट में चाकू घोंप रहा है. वहीं, दूसरा आरोपी धारदार हथियार से केशव के शरीर पर वार कर रहा है. केशव को बुरी तरह जख्मी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

वीडियो: दिल्ली चुनाव: महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में फेक न्यूज़ पर वर्कशॉप

Advertisement