The Lallantop

बुंदेलखंड की बस के अंदर बहा ‘झरना’, यात्री को छाता लेकर बैठना पड़ा

UP में बस के भीतर छाता खोलकर बैठे शख्स का video viral है. वीडियो वायरल हुआ, तो परिवहन विभाग भी फुर्ती में आया. प्रशासन भी पानी-पानी हुआ होगा शायद. खैर फिर अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया.

post-main-image
सीट खाली हैं और महिलाएं खड़ी हैं. (Image: Viral video screenshot)

‘रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून’, रहीम दास की ये पंक्तियां उत्तर प्रदेश रोडवेज (UP Roadways) बस में यथार्थ के करीब आ गईं. जब चलती बस के भीतर पानी की बौछार होने लगी. ऐसा पानी कि सीट में बैठे लोगों को भी छाता लगाना पड़ा. बस की जिन सीटों पर रुमाल रख कर, लोग उन्हें अपना जन्मसिद्ध अधिकार बताया करते हैं. वो सीटें खाली पड़ी रहीं. लोग खड़े रहे, काहे कि बस में पानी ही पानी… और वीडियो वायरल (viral video).

आज तक से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो यूपी के बांदा जिले का है. वीडियो में बारिश से परेशान यात्री शिकायत कर रहे हैं. किसी के ऊपर पानी गिर रहा है, तो किसी की सीट ही पानी-पानी हो गई है. इसी बारिश में एक शख्स ने छाता निकाला और बस के भीतर ही खोलकर बैठ गया. इस सबके एक साथी यात्री ने फुर्ती से वीडियो उतार लिया. पहले ये वीडियो देखिए फिर आगे बताते हैं. 

प्रशासन आया फुर्ती में

वीडियो वायरल हुआ तो परिवहन विभाग भी फुर्ती में आया. प्रशासन भी पानी-पानी हुआ होगा शायद. खैर फिर अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया. जांच के आदेश भी दिए गए. कभी-कभी तो लगता है, इन वायरल वीडियो ने बेचारे अधिकारियों का कितना काम बढ़ा रखा होगा. आए दिन लोग ऐसी दिक्कतों का वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं. बेचारे अधिकारियों को अपना काम करना पड़ जाता है. 

ये भी पढ़ें: हेलमेट बगैर चला ली ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया! लोग बोले- 'सीट बेल्ट न लगाने पर मोटर साइकिल का भी...'

इस बारिश में एक और दुर्लभ नजारा देखने मिलता है. वीडियो में लोग हैं, सीट भी खाली हैं लेकिन कोई बैठने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. महिलाएं भी पानी से बचती नजर आ रही हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लिख रहे हैं कि जरा सी बारिश में रोडवेज बस की पोल खुल गई. यात्री छाता लगाने को मजबूर है. लोग बारिश में भीगकर यात्रा कर रहे हैं. कहा जा रहा कि ऐसी बस कहीं नहीं देखी होगी. 

फिलहाल बताया जा रहा है कि बांदा-चित्रकूट रोडवेज सर्विस मैनेजर (SM) बी के मौर्या ने वायरल वीडियो संज्ञान में ले लिया है. साथ ही फौरन मामले से जुड़े कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है. मामले की जांच भी करवाई जा रही है.

वीडियो: UP चुनाव: पानी और सूखा ही नहीं, बुंदेलखंड के महिलाओं की बड़ी समस्या ये भी है