The Lallantop

ट्रेन में पड़े शव से यात्री ने किया रेप, सामान चुराकर भागा, पीछे से आए दूसरे यात्री ने भी लूटा

ट्रेन में शख्स की मौत के बाद अजनबी ने पहले यौन संबंध बनाए फिर सामान लूटा. फिर दूसरा आया, सामान टटोला और चुराकर ले गया. पुलिस का मानना है कि तीनों लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे.

Advertisement
post-main-image
शव के साथ सेक्स करने और लूटने का आरोपी. (फोटो- न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट)

न्यूयॉर्क के मैनहैटन से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक सबवे ट्रेन में एक व्यक्ति की मौत के बाद दो लोगों ने उसका सामान चुराया और उनमें से एक ने शव के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. न्यूयॉर्क डेली न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एक अजनबी ने शव के साथ ‘बलात्कार’ किया और उसकी जेब से सामान चुरा लिया. इसके कुछ देर बाद एक दूसरा व्यक्ति भी वहां आया और उसने भी शव की तलाशी लेकर सामान चुरा लिया. पुलिस अब दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है. उसने एक आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है, जिसने शव के साथ अश्लील हरकतें और लूटपाट की.

Advertisement

घटना का पता तब चला जब बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक ट्रेन कंडक्टर को वाइटहॉल स्ट्रीट स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है और वह ट्रेन में नीचे मुंह के बल पड़ा हुआ था. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक शाम 8 बजे आर ट्रेन में चढ़ा था और किसी यात्री से मिली सिगरेट पीने लगा, जिससे ट्रेन में धुंआ भर गया. बाकी लोग दूसरे डिब्बे में चले गए. इसके बाद वह वहीं मर गया. लेकिन मौत का कारण अभी पता नहीं चला है.

पुलिस ने जब ट्रेन का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें एक 50 साल का व्यक्ति मृत शरीर के साथ शारीरिक संबंध बनाता नजर आया. रात 11 बजे के आसपास यह पहला संदिग्ध ट्रेन में आया, उसने देखा कि वह व्यक्ति मर चुका है. फिर उसकी जेबों से सामान निकाला और फिर शव के साथ यौन संबंध बनाए. करीब एक घंटे बाद, रात 12:10 बजे वह ट्रेन से उतर गया.

Advertisement

करीब 20 मिनट बाद एमटीए कंडक्टर को शव मिला, लेकिन इससे पहले एक और व्यक्ति ने आकर मृतक के पास से सामान चुरा लिया. पुलिस का मानना है कि तीनों लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. बॉडी पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही ट्रेन में किसी नशीले पदार्थ या सामान के संकेत मिले हैं.

वीडियो: फर्जी डॉक्टर ने ब्रिटिश कार्डियोलॉजिस्ट बनकर किया मरीजों का ऑपरेशन, 7 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement
Advertisement