The Lallantop

बहुत सारे बंदरों ने घेरकर हमला किया, बंदा दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया!

आशीष दीवार की तरफ भागे, तब उनका पैर फिसल गया और...

Advertisement
post-main-image
फिरोज़ाबाद के कई इलाकों में लोग बंदरों से परेशान हैं (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोज़ाबाद (Firozabad) में बंदरों के हमले के कारण एक 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मरने वाले व्यक्ति का नाम आशीष जैन था. बंदरों के झुंड ने आशीष पर उनके घर पर ही हमला किया था. इस दौरान बचने की कोशिश में आशीष नीचे गिर गए. और उनकी जान चली गई. ये मामला फिरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के नई बस्ती का है.

Advertisement
छत पर टहलने गए थे, वहां बंदरों का झुंड बैठा था

आजतक के सुधीर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार, 8 नवंबर की सुबह आशीष जैन छत पर टहलने गए थे. इस दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. बंदरों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि आशीष को उनसे बचने का मौका तक नहीं मिला. 

आशीष ने खुद को बचाने के लिए पड़ोसी की छत की तरफ कूदने का प्रयास किया. तभी उनका पैर फिसल गया और हाथ से दीवार छूट गई. वो सिर के बल नीचे गिरे गए. दूसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण आशीष के सिर पर काफी चोटें आई थीं. आशीष जैन को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement
शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं लिया गया था

आशीष की मौत के बाद इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं. लोगों को कहना है कि नगर निगम को बंदरों की तादाद और उनके हमले के बारे में कई बार जानकारी दी गई है. लेकिन फिर भी नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने की कोई योजना नहीं बनाई.

फिरोज़ाबाद के कई इलाकों में लोग बंदरों से बहुत परेशान हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां बंदरों के कारण लोगों का अपने घर की छत और सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. बंदर झुंड में लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. बच्चे-बड़े सभी बंदरों के हमले से घायल हो रहे हैं, ऐसी भी खबरें आ रही हैं.

मोहल्लों के नाम भी आए हैं, जहां बंदर बहुत ज्यादा हैं. आदर्श नगर, हनुमान गंज, नई बस्ती, महावीर नगर, सुहाग नगर, कोटला मोहल्ला, गढ़िया, चंदवार गेट, जलेसर रोड, कोटला रोड, विभव नगर जैसे इलाकों में बंदरों की भारी तैनाती रहती है. लोग इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाने की मांग उठा रहे हैं, प्रशासन से.

Advertisement

वीडियो- बरेली: बंदरों ने बच्चा छीना और छत से फेंक दिया, जानें फिर क्या हुआ!

Advertisement