बच्चों को लेकर पति-पत्नि में अक्सर झगड़े होते हैं. झटावा में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पति-पत्नी की लड़ाई से तंग आकर पति ने पहले शराब पी और फिर रेल की पटरी पर लेट गया. जिसके बाद उसके ऊपर से तेज रफ्तार में ट्रेन गुजरी. लेकिन युवक का बाल भी बांका नहीं हुआ. बाद में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने युवक के परिजनों को बुलाया और युवक को उन्हें सौंप दिया. घटना इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन की है.
पत्नी से झगड़ा, रेलवे ट्रैक पर लेटा, ऊपर से पूरी ट्रेन गुजरी, खरोंच तक ना आई!
मुकेश ने अपनी पत्नी के नाम का टैटू भी हाथ पर गुदवाया है. उनका कहना है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं.

आजतक से जुड़े अमित तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 30 मई की है. युवक का नाम मुकेश बाबू है. गांव निवाड़ी नगला सद्दू, थाना भरथना का रहने वाला है. जब मुकेश रेल की पटरी के बीच लेटे तो उसने ऊपर से तेज रफ्तार में अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मुकेश को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और इस घटना के बारे में जानकारी ली. तब मुकेश ने आत्महत्या करने के लिए रेल पटरी पर लेटने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा,
‘मेरी दो बेटियां हैं. एक को खांसी हो रही है और एक को बुखार. मैंने पत्नी से बच्चों को दवाई दिलाने को कहा तो वो मुझसे लड़ाई-झगड़ा करने लग गई. बच्चों को दवाई दिलाने से मना कर दिया. लड़ाई में बाद में अम्मा भी शामिल हो गई. मेरा पत्नी से झगड़ा होता ही रहता है. लेकिन इस बार झगड़े के बाद मैंने शराब पी ली. आत्महत्या करने के लिए भरथना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पहुंच गया. और ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई. फिर भी मैं सुरक्षित बच गया.’

घटना के बाद RPF युवक को पकड़ने पहुंची तो देखा ट्रेन तब तक उसके ऊपर से गुजर चुकी थी. जान बची, क्योंकि मुकेश दोनों पटरियों के बीच में थे और पहियों की चपेट में नहीं आए. RPF की कार्रवाई के दौरान पता चला कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का टैटू भी हाथ पर गुदवाया हुआ है. उनका कहना है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं.
वीडियो: तारीख: 50 सेकेंड ट्रेन के लेट होने से जब 107 लोग मारे गए