The Lallantop

दिल्ली एयरपोर्ट पर 67 साल के शख्स को सिक्योरिटी ने रोका, पूछताछ के बाद 24 साल का लड़का निकला

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताब़िक आरोपी व्यक्ति का नाम गुरु सेवक सिंह हैं. 18 जून की शाम सेवक सिंह को दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर कनाडा के विमान में सवार होना था. उनकी चेकिंग हो रही थी.

Advertisement
post-main-image
सेवक सिंह ने अपना नाम रशविंदर सिंह सहोता बताया. यही नाम उनके पासपोर्ट में भी नाम था. (फ़ोटो/आजतक)

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने एक 24 साल के व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. व्यक्ति पर आरोप है कि वो भेस बदलकर कनाडा जाने वाले था. उसने अपने बाल और दाढ़ी रंगे हुए थे. उसके पासपोर्ट में जो जन्‍मतिथि दर्ज है, उसके हिसाब से उसकी उम्र 67 साल है. लेकिन, चेहरे से उसकी उम्र काफ़ी कम लग रही थी.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताब़िक आरोपी व्यक्ति का नाम गुरु सेवक सिंह हैं. 18 जून की शाम सेवक सिंह को दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर कनाडा के विमान में सवार होना था. उनकी चेकिंग हो रही थी. एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उन्हें रोक लिया गया. वहां तैनात CISF प्रोफाइलिंग और बिवेहियर डिटेक्शन टीम ने शक के आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के दौरान, सेवक सिंह ने अपना नाम रशविंदर सिंह सहोता बताया. यही नाम उनके पासपोर्ट में भी था. यह भी कि वह एयर कनाडा की फ्लाइट से रात 10:50 बजे कनाडा जाने वाले हैं. CISF कर्मियों ने सेवक सिंह को जांच के लिए भेज दिया. क्योंकि उन्हें सेवक सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाईं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर रशियन महिला का संगीन इल्ज़ाम, 'पासपोर्ट अफसर ने कहा - कॉल मी' 

Advertisement

एक अधिकारी ने PTI को बताया कि सेवक ने शुरू में पासपोर्ट वाली पहचान बताई. जिसमें वो 67 साल के रशविंदर सिंह सहोता बने हुए थे. अधिकारी ने कहा, "उस व्यक्ति की उम्र, शक्ल, आवाज़ और त्वचा पासपोर्ट में छपी फ़ोटो से बिलकुल मैच नहीं हो रही थी. करीब से देखने पर पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी सफ़ेद रंगवाई हुई थी. और बूढ़ा दिखने के लिए चश्मा भी पहना हुआ था."

पूछताछ के बाद उस व्यक्ति ने अपनी असली पहचान 24 साल के गुरु सेवक सिंह के रूप में बताई. अधिकारी ने बताया कि उसके मोबाइल फ़ोन में इस नाम के पासपोर्ट की फोटो भी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक मामला जाली पासपोर्ट का था, इसलिए सेवक सिंह को उसके सामान के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.

वीडियो: पासपोर्ट रैंकिग में भारत किस नंबर पर आया? टॉप 10 देश में एक बात चौंकाने वाली

Advertisement

Advertisement