The Lallantop

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद डिंपल ने लड़ा था मैनपुरी से चुनाव, बड़ा खेल हो गया!

केवल बीजेपी ने उतारा था अपना प्रत्याशी!

Advertisement
post-main-image
मैनपुरी में सपा और बीजेपी के बची कड़ी टक्कर (फोटो-आजतक)

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट जीत ली (Dimple Yadav wins Mainpuri by election) है. गुरुवार, 8 दिसंबर को चुनाव आयोग ने काउंटिंग के बाद उपचुनाव के परिणाम की जानकारी दी. आयोग के मुताबिक डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के 64 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया. उन्हें कल छह लाख 17 हजार 625 वोट मिले. ये इस बार पड़े कुल वोटों का 64 फीसदी से भी ज्यादा है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को तीन लाख 29 हजार 489 लोगों ने वोट किया. उनका वोटिंग पर्सेंटेज 34.18 रहा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस उपचुनाव में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में कुल 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2019 में हुए आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 57.37 रहा था. ये सीट साल 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.

डिंपल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं. उनके नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा था,

Advertisement

“मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है. जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत हो.”

वहीं गुरुवार को जीत की घोषणा होने के बाद सपा प्रमुख ने लिखा,

“ये जीत मैनपुरी के मतदाताओं की नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है. इस जीत ने नकारात्मक राजनीति को पराजित किया है.”

Advertisement

ये उपचुनाव बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य की वजह से भी चर्चा में रहा. वो मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल के करीबी रह चुके हैं. इसी इलाके में मुलायम के परिवार की दो विधानसभा सीटें हैं. एक है जसवंतनगर - जो डिंपल यादव के चचिया ससुर शिवपाल यादव की सीट है. और दूसरी सीट है करहल जहां से अखिलेश यादव विधायक हैं.

मुलायम सिंह यादव ने 1996 से इस सीट पर पांच बार जीत दर्ज की थी. वो लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने मैनपुरी में उपचुनाव कराने की घोषणा की थी.

मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की गिनती भी 8 दिसंबर को पूरी हो गई. उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुरहानी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे.

देखें वीडियो- मैनपुरी में अखिलेश, डिंपल और शिवपाल ने बीजेपी से मुलायम पर क्या पूछा?

Advertisement