इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं दुनिया भर में है. इसकी गवाह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर. इस तस्वीर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) और महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं. तब से लोग धोनी की वाहवाही किए जा रहे हैं.
धोनी अमेरिका में, ट्रंप को पता चला तो बुला लिया, फ़ोटो वायरल हो गई!
डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को गोल्फ गेम के लिए निमंत्रण दिया था.

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने महेंद्र सिंह धोनी को गोल्फ गेम के लिए निमंत्रण दिया था. ज्यादातर जगहों पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें सिर्फ धोनी और ट्रंप दिख रहे हैं. लेकिन ओरिजनल फोटो में कुल 5 लोग हैं. कई लोग तो तस्वीर में धोनी और ट्रंप को पहचान भी नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर में ना तो धोनी पहचान में आ रहे हैं और ना ट्रंप.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस समय अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें अमेरिका में यूएस ओपन 2023 के मैच के दौरान भी देखा गया था. ये मैच मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अल्कराज और ज्वेरेव के बीच मैच खेला गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में धोनी कार्लोस अल्काराज के पीछे बैठे हुए नजर आ रहे थे.
इसके अलावा ये तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर चार आरोप लगाए गए हैं. इनमें पहला- अमेरिका को धोखा देने की कोशिश, दूसरा- सरकारी कामकाज में बाधा डालने की साजिश, तीसरा- आधिकारिक कार्रवाई में बाधा डालना और चौथा- लोगों के अधिकारों के खिलाफ साजिश करने का आरोप. इन आरोपों के बाद 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप की दिक्कतें और बढ़ गई हैं.