The Lallantop

एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए उद्धव ठाकरे, लेकिन राज्यपाल में हैं हल्के लक्षण

उद्धव ठाकरे का एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. हालांकि, इसके बाद आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (फोटो: ट्विटर) और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो: आजतक)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshiyari) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे का भी एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. हालांकि, बाद में उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. खबर है कि फिलहाल, राज्यपाल को इलाज के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
राज्यपाल को कोविड के हल्के लक्षण

महाराष्ट्र के गवर्नर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. राज्यपाल कोश्यारी ने लिखा,

'मेरी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे कोरोना वायरस संक्रमण के केवल हल्के लक्षण हैं. हालांकि, मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' 

Advertisement
कमलनाथ ने बताया उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव

उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कोविड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने आज कैबिनेट की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. बुधवार, 22 जून को उद्धव ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया को बताई. उद्धव ठाकरे का एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. इसके बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है.

कमलनाथ को कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वह यहां कांग्रेस विधायकों और गठबंधन की पार्टियों (शिवसेना, NCP)से मिलने आए थे. कांग्रेस के विधायकों से उन्होंने मीटिंग भी की थी. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया को बताया था कि वह उद्धव ठाकरे से नहीं मिल पाए हैं क्योंकि उनको कोरोना हो गया है. अब वह शरद पवार से मिलने जा रहे है.

Advertisement

उद्धव ने बीते 17 जून को ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की थी. और राज्यपाल में कोविड के लक्षण आने के बाद उद्धव ठाकरे के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी.

बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में दिख रही है. उनके मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी रुख अपना लिया है. शिंदे का दावा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है. इसमें शिवसेना और निर्दलीय विधायक शामिल हैं. शिवसेना के सभी बागी विधायक इस वक्त असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं.

Advertisement