The Lallantop

मध्य प्रदेश में तीन साल में 31,000 से ज़्यादा महिलाएं लापता, मामले सिर्फ़ 724 दर्ज, आंकड़ों से और क्या पता चला?

Women Missing in MP: आंकड़ों के मुताबिक़, Madhya Pradesh में रोज़ औसतन 28 महिलाएं और 3 लड़कियां लापता होती हैं.

Advertisement
post-main-image
उज्जैन में पिछले 34 महीनों में 676 महिलाएं लापता हो चुकी हैं. (फ़ोटो - PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 3 साल में 31,000 महिलाएं और लड़कियां लापता हो गई हैं (Over 31,000 women and girls went missing in MP). इस तरह राज्य में 2021 से 2024 के बीच 28,857 महिलाएं और 2,944 लड़कियां लापता शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक़, मध्य प्रदेश में हर दिन औसतन 28 महिलाओं और 3 लड़कियों के लापता होने की ख़बर है. ये आंकड़े मध्यप्रदेश विधानसभा में में कांग्रेस विधायक और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताए गए हैं (Answer to Bala Bachchan's question) .

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बताया गया कि लापता होने वाली संख्या इतनी ज़्यादा होने के बावजूद, आधिकारिक तौर पर सिर्फ़ 724 गुमशुदगी के मामले दर्ज किए गए हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, उज्जैन में पिछले 34 महीनों में 676 महिलाएं लापता हुई हैं. इसके बावजूद एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं इंदौर में 2,384 महिलां लापता हैं. ये आंकड़े राज्य के किसी भी ज़िले के लिए सबसे ज़्यादा हैं. इनमें एक ही महीने में 479 महिलाएं लापता हुईं, लेकिन सिर्फ़ 15 मामले दर्ज किए गए. ये एक महीने में दर्ज किए गए किसी सबसे ज़्यादा लापता महिलाओं की संख्या भी है. वहीं सागर ज़िले से सबसे ज़्यादा 245 लड़कियां लापता हुई हैं.

ये भी पढ़ें - भोपाल के चिल्ड्रन होम से 26 लड़कियां गायब, बाल अधिकार आयोग ने गंभीर आरोप लगाए

Advertisement
मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा गुमशुदगी

मध्य प्रदेश में लड़कियों, महिलाओं के साथ-साथ लापता बच्चों की भी संख्या सबसे ज़्यादा है. जुलाई 2023 में गृह मंत्रालय ने संसद में NCRB के आंकड़े जारी किए थे. इसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश में 2019 से 2021 के बीच क़रीबन 2 लाख महिलाएं और लड़कियां लापता हुई थीं. बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, किसी दूसरे राज्य में इस तरह के लापता होने के मामले नहीं देखे गए.

रिपोर्ट में बताया गया कि चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) NGO द्वारा इकट्ठे किए गए RTI रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में हर दिन 32 बच्चे लापता हुए. इनमें से 24 लड़कियां थीं, जो कुल लापता हुए बच्चों का 75 प्रतिशत है.

वीडियो: एयरपोर्ट पर उतरते ही लापता, IB पूछताछ में लगी; अंजू के बच्चों ने मिलने पर क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement