The Lallantop

एमपी में मंत्री के बेटे पर मारपीट का आरोप लगा, FIR दर्ज हुई, फिर पुलिसवालों पर ही कार्रवाई हो गई!

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री Narendra Shivaji Patel के बेटे Abhigyan Patel पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में चार पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है.

Advertisement
post-main-image
बेटे पर मारपीट के आरोप के बाद थाने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (फोटो: आज तक)

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) के बेटे अभिज्ञान पटेल (Abhigyan Patel) विवादों में फंस गए हैं. उन पर मारपीट आरोप लगा है. मंत्री के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने देर रात भोपाल में एक बाइक सवार के साथ मारपीट की. इस दौरान में बीच-बचाव में आए एक दंपति को भी मंत्री के बेटे और उसके साथियों ने घायल कर दिया है. इस घटना को लेकर अभिज्ञान पटेल के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मामला भोपाल के शाहपुरा इलाके का है. रिपोर्ट में शाहपुरा पुलिस थाने में दर्ज FIR के आधार पर बताया गया कि 30 मार्च को कुछ लड़के मिलकर एक शख्स के साथ मारपीट कर रहे थे. इस दौरान वहां के रेस्टोरेंट मालिक डेनिस मार्टिन और उनकी पत्नी अलीशा बीच-बचाव करने के लिए आई.

Advertisement

FIR में अलीशा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पति डेनिस मार्टिन के साथ मिलकर बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, तो मारपीट कर रहे युवकों ने उनके साथ पहले गाली गलौच की. और फिर अलीशा के ऊपर ही हमला कर दिया. जब डेनिस और रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी सीताराम उन्हें बचाने आए तो उन युवकों ने मिलकर डेनिस के साथ भी मारपीट की. रिपोर्ट के मुताबिक इस मारपीट में डेनिस के सिर पर गहरी चोट आई.

ये भी पढ़ें: कोलकाता की विश्वभारती यूनिवर्सिटी के गेस्ट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, 3 छात्राओं ने कराई FIR

Advertisement

घटना के बाद दंपति और रेस्टोरेंट कर्मचारी FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे. उनके पीछे-पीछे मंत्री का बेटा भी थाने पहुंच गया. जहां पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने अभिज्ञान पटेल के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत FIR दर्ज कर ली. वहीं राज्यमंत्री के बेटे की शिकायत पर काउंटर FIR भी दर्ज कराई गई है. 

मंत्री पहुंचे थाने, चार पुलिसवाले लाइन हाजिर

इस मामले में तब नया मोड़ गया जब देर रात राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल खुद अपने समर्थकों के साथ शाहपुरा थाने पहुंच गए. मंत्री ने पुलिसकर्मियों पर उनके बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाया. जिसके बाद आनन-फानन में 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

कांग्रेस ने पूछे सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. जीतू पटवारी 31 मार्च को अलीशा सक्सेना और डेनिस मार्टिन के साथ थाने पहुंचे. जीतू पटवारी ने पुलिस से पूछा कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला क्यों दर्ज नहीं किया? साथ ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई क्यों की गई?

Advertisement

इस पूरे मामले पर हबीबगंज के ACP मयूर खंडेलवाल का बयान सामने आया है. उनके मुताबिक पुलिसकर्मियों के ऊपर अभिज्ञान पटेल और उनके साथियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. जिसके बाद चारों के ऊपर कार्रवाई की गई है. 

वीडियो: क्या मुख्तार अंसारी ने घेरकर कृष्णानंद राय को मारा था?

Advertisement