मध्य प्रदेश के इंदौर की एक महिला ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपने पति को बेनकाब कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने फेसबुक पर 'एंजिल शर्मा' नाम से एक आईडी बनाई. इसके जरिये उन्होंने अपने पति को फेसबुक पर फ्रेंड बना लिया. वो अपने पति की असलियत जानना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने फेसबुक पर नाम बदलकर पति से बातचीत शुरु कर दी.
फेसबुक पर अपने न्यूड फोटो भेज जिस महिला से गंदी बात कर रहा था, वो पत्नी निकली
महिला ने फेसबुक पर बनाई फेक आईडी और पति को रंगे हाथों पकड़ लिया!

उन्होंने मीडिया को बताया,
'मेरे पति तीन साल पहले मुझे छोड़कर नागपुर चले गए थे. मैं एक काल्पनिक आईडी (एंजिल शर्मा) बनाकर उनसे जुड़ी हुई थी. मुझे उनके चरित्र पर शक था. इसी आईडी पर उन्होंने मुझे अपनी कई सारी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं. इनमें उनके प्राइवेट पार्ट्स दिखाई दे रहे थे. ये सब काफी घिनौना था. इसी मामले को लेकर मैं जनसुनवाई में आई हूं, ताकि मेरी मांग सुनी जाए.'
उन्होंने आगे बताया,
'साल 2007 में मेरी शादी हुई थी. वह मुझसे 19 साल बड़े हैं. मेरी ये अरेंज मैरिज थी, मैंने इस रिश्ते को निभाने की बहुत कोशिश की. मेरा एक 12 साल का बेटा भी है. इनकी हरकतें शुरु से ही ऐसी थीं. लेकिन मैं उस समय समझ नहीं पाती थी. ये दवाई लेकर मेरा शोषण करते थे. मुझे शारीरिक स्तर पर काफी दिक्कत होने लगी थी. इसके चलते मैंने एक्शन लिया और इसलिए वह बेटे को छोड़ कर भाग गए.'
महिला ने ये भी बताया कि उन्होंने फैमिली कोर्ट में भी शिकायत की है, लेकिन उनके पति तारीख पर कभी नहीं आते. उन्होंने बताया कि पति नागपुर में एयपोर्ट पर सरकारी नौकरी करते हैं. उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि इन मामलों को लेकर उन्होंने केस किया है, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है और न ही उनका तलाक हो पा रहा है.
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पति उनके साथ रहते हुए कुछ अन्य लड़कियों के संपर्क में भी थे. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उसने महिला शिकायत की ले ली है और जांच चल रही है.
माइक के लाल: किसी भी रिश्ते में खतरे की घंटी क्या? जवाब आंखें खोल देंगे