The Lallantop

MP: 'लाडली बहना' को गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में, सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा

सरकार के फैसले के बाद 'लाडली बहना' के तहत आने वाली महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये देने होंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि बाकी के 398 रुपये राज्य सरकार देगी. और इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 'लाडली बहना' योजना के तहत आने वाली महिलाओं को अब 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है. 30 जुलाई को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी घोषणा की गई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले साल मध्य प्रदेश चुनाव से पहले ये वादा किया था. इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर सरकार 'लाडली बहना' योजना का लाभ ले रही महिलाओं को अतिरिक्त 250 रुपये देगी. इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये हर महीने दिए जाते हैं.

Advertisement

राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को बताया कि राज्य में गैस सिलेंडर अभी 848 रुपये में मिल रहे हैं. सरकार के फैसले के बाद 'लाडली बहना' के तहत आने वाली महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये देने होंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि बाकी के 398 रुपये राज्य सरकार देगी. और इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

इंश्योरेंस स्कीम के तहत होंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स

कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के लिए एक और फैसले का जिक्र किया. बताया कि राज्य की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा. और इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. राज्य की 57 हजार 324 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसी व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये तक दिए जाते हैं. वहीं, दुर्घटना की स्थिति में एक लाख तक की बीमा राशि दी जाती है.

इस फैसले के बारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इससे 40 लाख महिलाओं को फायदा पहुंचेगा. मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा, 

“रक्षाबंधन आने वाला है. ऐसे में हमारी सभी लाडली बहना, खासकर उज्ज्वला योजना के तहत आने वाली 40 लाख बहनों को हम अपने वित्तीय संसाधन से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. जैसा कि पहले भी हमने कहा था कि हम किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि योजनाओं में और इजाफा करके सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया जाएगा.”

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. पिछले साल मार्च में उन्होंने इसकी घोषणा की थी. तीन महीने बाद योजना शुरू हो गई. राज्य की करीब सवा करोड़ महिलाओं का खाता खोला गया. जून 2023 में महिलाओं के खाते में 1000 रुपये चले गए. इसे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ा गेम चेंजर भी माना गया था.

ये भी पढ़ें- 'लाडली बहना' ने कैसे कर दिया मध्य प्रदेश के चुनाव में खेला?

2023 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की बीजेपी सरकार ने महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा की थी. 'लाडली बहना' योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया था. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की गई थी.

वीडियो: मध्य प्रदेश के मंत्री ने शराबियों को सुधारने की नई तरकीब ईजाद कर दी!

Advertisement