The Lallantop

नशे में गिरते-पड़ते पढ़ाने आए मास्साब, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक टीचर पर शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का आरोप है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक सस्पेंड हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
शिक्षक के वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट. आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. (फोटो-X)

स्कूल. नाम सुनते ही दिमाग में आता है पढ़ाई और टीचर. लेकिन क्या हो जब टीचर ही अपने स्टूडेंट्स के लिए गलत उदाहरण पेश करने लगें. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में. वहां एक शिक्षक कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंच गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आज तक से जुड़े धीरज शाह की रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में नियुक्त शिक्षक राजेंद्र नेतराम पर आरोप है कि वो शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे. शिक्षक स्कूल में गिरते पड़ते पहुंच तो गए लेकिन स्कूल पहुंचते ही गिर पड़े. शिक्षक की यह हालत देखकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पहले तो डर गए. बाद में पता चला कि वो नशे में थे. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाया. वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि शिक्षक पढ़ाने की हालत तो दूर खुद को संभालने की हालत में भी नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बघराजी संकुल के जमुनिया शासकीय स्कूल में राजेंद्र नेताम लंबे समय से शिक्षक के तौर पर नियुक्त है. राजेंद्र पर आरोप है कि वो अक्सर स्कूल में शराब के नशे में ही आते हैं और इसके पहले भी बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

उनकी इन शिकायतों पर इससे पहले उच्च अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा अब इस वीडियो के रूप में सामने है. अभिभावकों का कहना है कि इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया है. जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि राजेंद्र नेतराम को सस्पेंड कर दिया गया है और विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

वीडियो: शिक्षक दिवस पर न्यूजरूम में लल्लनटॉप वालों की कौन सी यादें ताज़ा हो गईं?

Advertisement
Advertisement