The Lallantop

जरा सी बहस पर युवक को बुलडोजर वाले ने लोडर से दबा दिया, कटनी का वीडियो वायरल

सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद जेसीबी चालक ने अतुल तिवारी नाम के शख्स पर पहले तो जेसीबी चढ़ाई, फिर उसके लोडर से पीड़ित को कुचलने की कोशिश की.

Advertisement
post-main-image
जेसीबी चढ़ाने और लोडर से दबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)

मध्यप्रदेश में एक युवक के ऊपर JCB चढ़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि JCB चालक का युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. Fसके बाद उसने युवक को JCB की लोडर से दबा दिया. इस घटना में युवक को कमर समेत कई जगहों पर चोटें आई हैं. JCB चालक मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

आजतक से जुड़े अमर ताम्रकार की रिपोर्ट के मुताबिक JCB चढ़ाने की ये घटना कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां इलाके की है. 2 सितंबर की शाम यहां सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद JCB चालक बिल्लू तिवारी ने अतुल तिवारी नाम के शख्स पर पहले तो JCB चढ़ाने की कोशिश की, फिर JCB की लोडर से उसे दबा दिया. चोटिल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आजतक से बात करते हुए पीड़ित अतुल तिवारी का कहना है वो काम से वापस आया था, तभी उसने देखा कि जेसीबी से घर के बाहर रोड को लेवल करने का काम चल रहा था. अतुल ने जेसीबी चालक से कहा कि वो अच्छे से रोड को लेवल करे. इस पर चालक कथित तौर पर पीड़ित से बदतमीजी करने लगा. अतुल ने बताया कि वो चालक को समझाने के लिए उसकी जेसीबी पर चढ़ा, तो उसने जेसीबी पीछे के रास्ते से निकालते हुए दो-तीन ऑटो को टक्कर मारी. चालक ने अतुल को बैठा कर जेसीबी को तेज गति से गोल-गोल घुमाया. इसके बाद वो नीचे गिर गया.

Advertisement

अतुल ने बताया कि इसके बाद उसने आरोपी चालक को रोकने के लिए पत्थर उठा लिया, तभी चालक ने जेसीबी का बोनट उसकी कमर पर मार दिया और पीड़ित को दबाने लगा. अतुल ने बताया उनके पैर और कमर काम नहीं कर रहे हैं. उनकी आंख में भी चोट है. घटना के वायरल वीडियो में ये सब देखा जा सकता है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. उसने आरोपी JCB चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. रंगनाथ नगर थाना के थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया,

“कल शाम लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि एक युवक को JCB द्वारा टक्कर मार दी गई है. तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो थोड़ा नशे में भी है.”

Advertisement

नवीन ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. चालक के संबंध में पुलिस लगातार जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

वीडियो: शिवलिंग बना रहे बच्चों पर गिरी दीवार, मध्यप्रदेश के सागर का मामला

Advertisement