The Lallantop

MP: 'डॉक्टर हनुमान जी' मंदिर में चोरों ने तिजोरी साफ की, लेकिन जाते-जाते एक गड़बड़ी कर दी

मध्य प्रदेश के भिंड में है दंदरौआ धाम मंदिर.

Advertisement
post-main-image
बाईं तरफ CCTV फुटेज जिसमें चोर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं, दाईं तरफ वो कमरा जहां से चोरी हुई. (तस्वीर: हेमंत शर्मा/आज तक)
मध्य प्रदेश का भिंड ज़िला. यहां पर है दंदरौआ मंदिर. रविवार को देर रात यहां पर दो चोर घुस आए. मंदिर के महंत के कमरे में गए और लाखों रुपए चुरा लिए. महंत का कहना है कि तकरीबन 30 लाख रुपयों की चोरी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
'आज तक' से जुड़े हेमंत शर्मा के अनुसार, रविवार की रात साढ़े बारह बजे के बाद दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधे, हाथ में सरिया लिए मंदिर में आए. मंदिर के महंत रामदास बाहर बरामदे में सो रहे थे. 23 मिनट तक चोर कमरे के अंदर रहे. वहां जो तिजोरी थी, उसे तोड़कर पैसे चुराए, और फरार हो गए. चोरों की करतूत वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई.
2 मौके पर जांच-पड़ताल करती टीम. (तस्वीर: हेमंत शर्मा/आज तक)

चोरी की जानकारी सुबह मिली. पुलिस को खबर की गई. एसपी मनोज सिंह ने मौके पर आकर जांच शुरू की. एक बैग मंदिर के बाहर भी मिला, जिसमें करीब साढ़े तीन लाख़ रुपए पड़े थे. महंत रामदास का कहना है कि कुल 30 लाख रुपए गायब हुए हैं.
दंदरौआ मंदिर किस बात के लिए मशहूर है?
भिंड जिले की मेहगांव तहसील में ये मंदिर पड़ता है. हनुमान जी का मंदिर है. इनको 'डॉक्टर हनुमान जी' के नाम से भी जाना जाता है. लोगों का मानना है कि यहां आकर उनकी बीमारियां ठीक हो जाती हैं, इसलिए हनुमान जी को वो डॉक्टर कहते हैं.
Dd Dham दंदरौआ धाम की तस्वीर. (फेसबुक)

कहानी चलती है कि बीमारियों और दुख़-दर्द को दूर करने वाले इस मंदिर को 'दर्द हरौआ' (दर्द हरने वाले) हनुमान जी का मंदिर कहा जाता था, जो बाद में 'दंदरौआ' बन गया. हर मंगलवार और शनिवार यहां भंडारा होता है. इस मंदिर को 'दंदरौआ धाम' या 'दंदरौआ सरकार' भी कहा जाता है.


वीडियो: कर्मचारियों को निकालने के साथ-साथ ये कंपनी उन स्टोर्स को भी बंद करेगी, जहां कमाई नहीं हो रही!

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement