क्या है पूरा मामला?
'आज तक' से जुड़े हेमंत शर्मा के अनुसार, रविवार की रात साढ़े बारह बजे के बाद दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधे, हाथ में सरिया लिए मंदिर में आए. मंदिर के महंत रामदास बाहर बरामदे में सो रहे थे. 23 मिनट तक चोर कमरे के अंदर रहे. वहां जो तिजोरी थी, उसे तोड़कर पैसे चुराए, और फरार हो गए. चोरों की करतूत वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई.

चोरी की जानकारी सुबह मिली. पुलिस को खबर की गई. एसपी मनोज सिंह ने मौके पर आकर जांच शुरू की. एक बैग मंदिर के बाहर भी मिला, जिसमें करीब साढ़े तीन लाख़ रुपए पड़े थे. महंत रामदास का कहना है कि कुल 30 लाख रुपए गायब हुए हैं.
दंदरौआ मंदिर किस बात के लिए मशहूर है?
भिंड जिले की मेहगांव तहसील में ये मंदिर पड़ता है. हनुमान जी का मंदिर है. इनको 'डॉक्टर हनुमान जी' के नाम से भी जाना जाता है. लोगों का मानना है कि यहां आकर उनकी बीमारियां ठीक हो जाती हैं, इसलिए हनुमान जी को वो डॉक्टर कहते हैं.

कहानी चलती है कि बीमारियों और दुख़-दर्द को दूर करने वाले इस मंदिर को 'दर्द हरौआ' (दर्द हरने वाले) हनुमान जी का मंदिर कहा जाता था, जो बाद में 'दंदरौआ' बन गया. हर मंगलवार और शनिवार यहां भंडारा होता है. इस मंदिर को 'दंदरौआ धाम' या 'दंदरौआ सरकार' भी कहा जाता है.
वीडियो: कर्मचारियों को निकालने के साथ-साथ ये कंपनी उन स्टोर्स को भी बंद करेगी, जहां कमाई नहीं हो रही!