अमेरिका (USA) के सिएटल शहर (Seattle) से मैनहोल कवर (Manhole Cover) की एक तस्वीर वायरल है. इस पर 'मेड इन इंडिया' (Made in India) लिखा दिख रहा है. फोटो के वायरल होने की वजह इसी से जुड़ी है. इस तस्वीर को स्टीफन (Stephen) नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
अमेरिका से 'मेड इन इंडिया' मैनहोल कवर की तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया पर हुई तगड़ी बहस
USA के एक शहर से Made in India मैनहोल कवर की एक फोटो वायरल है. Stephen नाम के एक यूजर ने एक्स पर ये फोटो पोस्ट किया था. जिसके बाद इस पोस्ट को लेकर बहस छिड़ गई.

स्टीफन ने एक्स पर वाशिंगटन स्टेट के सिएटल शहर में लगी मैनहोल कवर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,
सिएटल शहर अपने मैनहोल कवर भारत से क्यों मंगवाता है?
स्टीफन के इस पोस्ट के बाद इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. इस बहस में कई अमेरिकी और भारतीय कूद पड़े. मैनहोल के कवर की बहस अमेरिकी की आर्थिक नीति, बिजनेस डील और ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग पर उनकी निर्भरता तक पहुंच गई. एक अमेरिकी यूजर ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
आप कहीं भी देख लीजिए, विदेशी और हमारी अपनी सरकार हमको खोखला कर रही है. इसमें समय लगेगा लेकिन ये सब बंद होना चाहिए.

विनीत नाइक नाम के एक भारतीय यूजर ने स्टीफन को जवाब देते हुए लिखा,
भारत, अमेरिका की तुलना में आधे दाम पर 6 गुना ज्यादा लौह अयस्क का उत्पादन करता है. इसलिए लिए अमेरिका को मैनहोल कवर एक्सपोर्ट करना तुलनात्मक रूप से भारत के लिए फायदे का सौदा है. इसके चलते अमेरिकी सोफिस्टिकेटेड इंजन, और हथियार बनाने जैसी बड़ी समस्याओं के बारे में सोच सकते हैं. और मैनहोल कवर जैसी उबाऊ चीजों को भारत के जिम्मे छोड़ सकते हैं.

एक और यूजर ने भारतीय मैनहोल कवर की तारीफ करते हुए लिखा,
यह किसी और देश के सीवर सिस्टम से 3 गुना ज्यादा मजबूत होता है.

एक भारतीय यूजर ने इसमें पर्यावरण का एंगल ढूंढ निकाला. उन्होंने लिखा,
अमेरिका अपना पर्यावरण और अपने लोगों को प्रोटेक्ट करना चाहता है. इसलिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सभी प्रोडक्टस भारत और चीन में बनवाता है. जहां ज्यादा जनसंख्या होने के चलते सस्ता लेबर मिल जाता है. चीन और भारत इसके चलते पॉल्यूशन की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके चलते स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी पैदा हुई हैं.

ये भी पढ़ें - शवों से बॉडी पार्ट चुराकर बेच देता था मुर्दाघर का मैनेजर, अब ये सजा मिली है
अमेरिका लंबे समय से भारत से मैनहोल कवर का आयात कर रहा है. साल 2007 में द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कई अमेरिकी शहर सालों से भारत से मैनहोल कवर मंगवा रहे हैं. क्योंकि भारतीय मैन्युफैक्चरर्स अमेरिकी कंपनियों की तुलना में 20 से 60 प्रतिशत सस्ती कीमत पर मैनहोल कवर देते हैं.
वीडियो: खर्चा-पानी: अमेरिका ने भारत के आम से लदे 15 जहाज क्यों लौटा दिए?