The Lallantop

सांप के काटने से शख्स की मौत हुई, अंतिम संस्कार में आए छोटे भाई को भी सांप ने काट लिया

छोटे भाई की भी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फोटो- आजतक

एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हुई. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने उसका भाई गांव आया. लेकिन, उसी रात उसको भी सांप ने काट लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इस घटना से परिजन और गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. ये मामला बलरामपुर के भवानीपुर गांव से सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, सर्किल ऑफिसर राधा रमन सिंह ने बताया कि मंगलवार, 2 अगस्त को यहां रहनेवाले 38 वर्षीय अरविंद मिश्रा की सांप काटने से मृत्यु हुई थी. जिसके बाद उनका भाई गोविंद मिश्रा लुधियाना से अपने गांव आया था. पुलिस ने बताया,

बुधवार, 3 अगस्त को गोविंद मिश्रा सो रहे थे, तभी उनको सांप ने काटा था, जिससे उनकी मौत हुई थी. उनके अलावा उसी घर में मौजूद एक अन्य रिश्तेदार चंद्रशेखर पांडे को भी सांप ने काटा था.

Advertisement

CO के मुताबिक, चंद्रशेखर पांडे गोविंद और अरविंद के रिश्तेदार हैं. वो भी लुधियाना से अरविंद के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. सांप काटने के बाद पांडे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव के लोग डर गए. जिसके बाद सीनियर मेडिकल और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार, 4 अगस्त को गांव का दौरा किया. 

15 दिन में 3 बार एक बच्चे को सांप ने काटा

सांप के काटने की एक अजीब घटना जुलाई में बिहार से सामने आई थी. यहां के औरंगाबाद जिले में एक बच्चे को 3 बार एक जहरीले सांप ने काटा. तीनों हमले 15 दिन के अंदर हुए. गनीमत ये रही कि 12 साल का ये बच्चा तीनों बार ठीक हो गया था. लेकिन इतनी जल्दी-जल्दी बच्चे पर सांप के हमले से उसके परिजन और गांववाले सभी दहशत में थे. बच्चों के परिजनों ने डर के कारण उसे उसकी बुआ के घर, जहानाबाद भेज दिया था. 

Advertisement

वीडियो- ओडिशा: सांप ने काटा तो व्यक्ति ने सांप को ही काट लिया

Advertisement