The Lallantop

जंगल में भयंकर आग लगी, 5 की मौत, हॉलीवुड के इवेंट कैंसिल, मशहूर लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा

Los Angeles Fire: आग की पहली लपट जिस इलाके में फैली, वहां हॉलीवुड के मशहूर लोगों का घर है. उनके साथ-साथ हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा.

post-main-image
जंगली आग के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर: AP)

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पास जंगली आग (Los Angeles Fire) के कारण कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. सैकड़ों इमारतें नष्ट हो गई हैं और अधिकारियों ने करीब 70,000 लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया है. तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं. हवाओं के कारण आग और तेज रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कैलिफॉर्निया में सांता मोनिका फायर स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने घटना की जानकारी ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडन के साथ कैलिफोर्निया के गर्वनर ‘गोविन न्यूजॉम’ भी थे. पुलिस अधिकारियों ने दोनों को आग की स्थिति और आग बुझाने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी. बाइडन ने क्षेत्र में मदद पहुंचाने का वादा किया. इससे पहले 6 जनवरी को लॉस एंजिल्स में बाइडन का एक कार्यक्रम होना था, लेकिन तेज हवाओं के कारण उसे रद्द करना पड़ा. इसके बाद 7 जनवरी को जंगल की आग शुरू हो गई. 

आग की सबसे बड़ी लपट ने पैसिफिक पैलिसेड्स में 12,000 एकड़ से ज्यादा जगह को अपनी चपेट में ले लिया है. ये सांता मोनिका और मालिबू के बीच एक खूबसूरत इलाका है. यहां हॉलीवुड के कई फिल्म, टेलीविजन और संगीत सितारों का घर है. यहां जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर सहित कई अन्य मशहूर लोग रहते हैं. आग के कारण सबको अपना घर छोड़ना पड़ा. हॉलीवुड के कई इवेंट्स भी फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इंसानों का सुधरना क्यों जरूरी है?

दूसरी लपट के दौरान आग 2,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई. तीसरी लपट ने सैन फर्नांडो घाटी के सिलमार में 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया. अधिकारियों ने बताया है कि आग की तीनों लपटों पर बिल्कुल भी काबू नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन के आदेशों पर ध्यान नहीं दिया, उनमें से बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि इलाका खतरे से बाहर नहीं है, अब भी तेज हवाओं के चलने के अनुमान हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 16 लाख की कालीन, सोने के टॉयलेट! शीशमहल का असली सच क्या है?