1) अक्षय कुमार
पापा का नाम- हरि ओम भाटिया
आर्मी करियर- अमृतसर में बेस्ड इंडियन आर्मी के जवान थे. लेकिन आर्मी छोड़ अमृतसर से दिल्ली आ गए. UNICEF में अकाउंटेंट की नौकरी करने के लिए. दिल्ली में ही अक्षय का जन्म हुआ. डिसिप्लिन वाला गुण अक्षय को अपने पिता से विरासत में मिला है.

टीनएजावस्था में अपने माता-पिता के साथ राजीव भाटिया उर्फ अक्षय कुमार.
2) सुष्मिता सेन
पापा का नाम- विंग कमांडर शुबीर सेन
आर्मी करियर- क्लैरिटी के लिए ये जान लीजिए कि ये इंडियन एयरफोर्स का वही पोस्ट है, जिस पर बालाकोट एयर स्ट्राइक रिटैलिएशन के हीरो 'अभिनंदन वर्धमान' कार्यरत हैं. हालांकि शुबीर के नाम के आगे अब रिटायर्ड लिखा जाता है.

पापा शुबीर के साथ सुष्मिता सेन
.
3) प्रियंका चोपड़ा
पापा का नाम- डॉ. अशोक चोपड़ा
आर्मी करियर- प्रियंका के पापा अशोक और मां मधु, दोनों ही इंडियन आर्मी में फिज़िशियन थे. 2013 में कैंसर की वजह से अशोक चोपड़ा की डेथ हो गई. प्रियंका अपनी मां के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स चलाती हैं.

आर्मी यूनिफॉर्म में प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक और मां मधु चोपड़ा.
4) अनुष्का शर्मा
पापा का नाम- कर्नल अजय कुमार शर्मा
आर्मी करियर- अजय की पोस्टिंग जब अयोध्या में थी, तब अनुष्का पैदा हुई थीं. हालांकि उनकी स्कूल जाने की उम्र होते, तब पिता का ट्रांसफर बैंगलोर हो गया. यहीं से अनुष्का की ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई-लिखाई हुई. अजय, कर्नल के पोस्ट पर थे, जब वो इंडियन आर्मी से रिटायर हुए.

बचपन के दिनों में अपने पापा और भाई के साथ अनुष्का.
5) प्रीति ज़िंटा
पापा का नाम- दुर्गानंद ज़िंटा
आर्मी करियर- दुर्गानंद आर्मी ऑफिसर थे. जब प्रीति 13 साल की थीं, तब एक भयानक कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी काफी चोटें आईं, जिससे उबरने में उन्हें लंबा समय लगा. अब प्रीति के भाई दीपांकर इंडियन आर्मी में कमिशन्ड ऑफिसर हैं.

पैदा होने के कुछ दिनों बाद अपने पिता के साथ प्रीति ज़िंटा.
6) गुल पनाग
पापा का नाम- हरचरणजीत सिंह पनाग
आर्मी करियर- रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस पनाग सेलीब्रेटेड आर्मी ऑफिसर हैं. उन्हें परम और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. 2008 में आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्हें आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का मेंबर बना दिया गया. अब वो डिफेंस एनलिस्ट के तौर पर कई पब्लिकेशंस के लिए लिखते हैं.

बिटिया गुल के साथ पापा पनाग.
7) निमरत कौर
पापा का नाम- मेजर भूपिंदर सिंह
आर्मी करियर- मेजर भूपिंदर सिंह आर्मी में इंजीनियर थे. 1994 में उनकी पोस्टिंग पटियाला से कश्मीर हो गई. बकौल निमरत हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के कुछ आतंकवादियों ने उन्हें किडनैप कर दूसरे आतंकियों को छुड़ाने की मांग की. मांगें पूरी नहीं की जाने पर उन्होंने भूपिंदर सिंह को जान से मार दिया.

पापा मेजर भूपिंदर सिंह के साथ निमरत कौर.
8) लारा दत्ता
पापा का नाम- एल.के दत्ता
आर्मी करियर- इंडियन एयर फोर्स से रिटायर्ड विंग कमांडर दत्ता के अलावा उनकी बेटियां भी भारतीय एयर फोर्स का हिस्सा रह चुकी हैं. यहां तक कि लारा भी अपने मिस यूनिवर्स बनने का क्रेडिट अपने पापा के लगातार ट्रांसफर पाने वाले जॉब को देती हैं. क्योंकि एयर फोर्स क्लब्स में ही उन्हें पब्लिक स्पीकिंग और स्विमिंग सीखने को मिली, जो उन्हें ब्यूटी पेजेंट्स जीताने में बहुत मददगार साबित हुई.

लारा दत्ता के पिता एल.के दत्ता.