The Lallantop

एलन मस्क ने इस महिला को ट्विटर का नया CEO बनाया, जानें कौन हैं लिंडा याकारिनो?

एलन मस्क ने आगे का प्लान भी बताया है.

Advertisement
post-main-image
मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ की घोषणा कर दी. (तस्वीर- Twitter)

एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ (Twitter New CEO) के नाम का ऐलान कर दिया है. मस्क ने ये जिम्मा लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को सौंपा है. 2022 में भारतीय मूल के इंजीनियर पराग अगरवाल को इस पद से हटाने के बाद मस्क खुद ये सिरदर्दी संभाल रहे थे. लेकिन शुक्रवार, 12 मई की सुबह उन्होंने बताया कि ट्विटर के लिए नई सीईओ ढूंढ ली गई है. शाम को मस्क ने एक और ट्वीट कर लिंडा याकारिनो को अगला ट्विटर सीईओ घोषित कर दिया. ये भी बताया कि उनका आगे का प्लान क्या है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टेस्ला प्रमुख ने लिखा,

"लिंडा याकारिनो का ट्विटर की नई सीईओ के रूप में स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. लिंडा प्राथमिक रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स संभालेंगी. वहीं मैं प्रोडक्ट डिज़ाइन और नई टेक्नोलॉजी पर काम करूंगा. मैं लिंडा के साथ काम कर इस ऐप को बदलने पर काम करूंगा."

Advertisement

इससे पहले के ट्वीट में मस्क ने बताया था कि नई सीईओ छह हफ्ते बाद से अपना ज़िम्मा संभालेंगी. उन्होंने लिखा था,

“ये घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए एक नया CEO ढूंढ लिया है. वो छह हफ्ते में काम शुरू करेंगी. मेरी भूमिका एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO के तौर पर होगी.”  

कौन हैं लिंडा याकारिनो?

लिंडा 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम कर रही हैं. उनके लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक वो एनबीसी की वैश्विक एडवर्टाइजिंग और पार्टनरशिप्स का ज़िम्मा संभालती रही हैं. लिंडा ने पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने 1981-1985 के बीच लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्यूनिकेशन की स्टडी की.

Advertisement

एनबीसी से पहले लिंडा ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी टर्नर ग्रुप के लिए 19 साल काम किया. वहां वो सेल्स, मार्केटिंग और अधिग्रहण विभाग में कार्यरत थीं. उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक होने का अवार्ड भी मिल चुका है.

मस्क नहीं चाहते थे सीईओ बनना

पिछले साल नवंबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये) में खरीदा था. इसके कुछ हफ्तों बाद ही मस्क ने डेलावेयर की एक अदालत को बताया था कि वो किसी भी कंपनी का CEO नहीं बनना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने अदालत में कहा था,

“मैं ट्विटर पर अपना समय कम करने और ट्विटर चलाने के लिए किसी और को खोजने की सोच रहा हूं.”

इसके एक महीने बाद मस्क ने ट्वीट कर लिखा था,

“जैसे ही मुझे इस काम के लिए कोई मिल जाएगा, मैं CEO के पद से इस्तीफा दे दूंगा.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के नए CEO की घोषणा के बाद मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की वृद्धि हुई है. उसके शेयरधारक हमेशा से इस बात को लेकर चिंतित रहे हैं कि मस्क का कितना ध्यान ट्विटर पर खर्च हो रहा है. अब कहा जा रहा है कि याकारिनो की हायरिंग के बाद मस्क टेस्ला पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. 

वीडियो: जेल नहीं जाना...मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री के ट्वीट डिलीट करने पर ऐसा क्यों बोल गए एलन मस्क ?

Advertisement