'जानता है मेरा बाप कौन है?'
जब महोदय आपको इस बात का ज्ञान नहीं है, तो हम कैसे बता सकते हैं कि आपका बाप कौन है? ये सवाल और ये जवाब फिल्मों से लेकर असल लाइफ में कई बार घिसा जा चुका है. इसी क्रम में इजहार-ए-रौला का नया वाकया सामने आया है. पंजाब के सीएम हैं प्रकाश सिंह बादल. इनके असल में साले कौन हैं. इस बात को छोड़ दीजिए. आप बात ये लपकिए कि पंजाब के एक सज्जन ने एक लेटरहैड छपवा लिया है. लेटरहैड का कॉन्टेंट वही है, जिसके एक टाइप का नमूना हम कारों के पीछे अक्सर 'विधायक पुत्र' के रूप में लिखा देखते हैं. बैक टू दिस पर्टिकुलर लेटरहैड.

एस इंद्रजीत सिंह सिद्धू नामक आदमी ने अपने नाम से लेटर हैड छपवाया. नीचे लिखा,
रियल ब्रदर-इन-लॉ ऑफ श्री प्रकाश सिंह बादल. चीफ मिनिस्टर, पंजाब. यानी मुख्यमंत्री का असली साला हूं मैं.

इसके नीचे पता और फोन नंबर वगैरह है. लेकिन काम की बात ये है कि सिद्धू का दावा है कि वो प्रकाश सिंह बादल के साले हैं. इस लेटरहैड के बारे में ट्वीट कर बताया हरबीर सिंह नैन ने. जब सिद्धू नामक इस लेटरहैड वाले बंदे को फेसबुक पर हमने 'सर्चियाया' तो पता चला कि उनने अपने प्रोफाइल में खुद को शिरोमणि अकाली दल का स्पोक्सपर्सन बताया हुआ है. बहरहाल, इस लेटरहैड का प्रकाश सिंह बादल से कोई नाता नहीं है. कोई भी चंद रुपल्ली खर्च करके ऐसे लेटरहैड छपवा सकता है. तो इन सिद्धू ने भी ऐसे ही ये पर्चा छपवा लिया होगा.