The Lallantop

वन विभाग के अधिकारियों पर गुस्से में झपटा तेंदुआ, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

वीडियो देख हर कोई डरा

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

तेंदुए से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Videos) होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी देखा जा रहा है. असम से तेंदुए के हमले का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर किसी की सांसें अटक गई हैं. इस तेंदुए ने अचानक से सुरक्षाकर्मियों पर हमला (Leopard Suddenly Attacked On Security Personnel In Assam In A Viral Video) बोल दिया. इस हमले में 15 लोग घायल हो गए. इनमें 3 फॉरेस्ट ऑफिसर्स थे. 

हमले में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सबकी हालत स्थिर है. इन्हीं अधिकारियों में से एक ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तेंदुआ यहां स्थित रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (RFRI) के परिसर में घूमता नजर आ रहा है. अचानक वो क्वार्टर से निकलता है और तेजी से फेंसिंग को पार करके रोड पार करता है. इसी दौरान रास्ते में खड़ी एक कार से टकरा जाता है और उसके शीशे पर अपना पंजा मारता है. वो इतनी तेजी में होता है कि कार के गेट में लगा रबड़ उखड़ जाता है. हालांकि गेट नहीं खुलता तो तेंदुआ वहां से भाग जाता है. वीडियो काफी चल रहा है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया था. इस बारे में जोरहाट के एसपी मोहन लाल मीणा ने बताया कि सभी घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल सभी ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं.' वायरल वीडियो देख लोग डर गए हैं. कह रहे हैं कि अगर कार का शीशा खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: कपल ने इंडियन आर्मी को भेजा शादी में आने का न्योता, सेना का जवाब वायरल हो गया!