ब्लिंकिट (Blinkit ) के Co-Founder और CEO अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने साल के आखिरी दिन ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि न्यू ईयर पार्टी से पहले लोगों ने क्या-क्या और कितना ऑर्डर किया. साथ ही उन्होंने कुछ चीजों की बिक्री का बाकायदा डेटा भी साझा किया. ये पोस्ट तो उन्होंने महज जानकारी साझा करने के लिए की थी. लेकिन इस पोस्ट पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने अपना तीखा रिएक्शन दिया. उन्होंने अलबिंदर ढींडसा के पोस्ट को शेयर करते हुए पूछ लिया कि क्या आप हमें 2024 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को दी गई एवरेज सैलरी के डेटा के बारे में बता सकते हैं?
Ola के बाद Blinkit के CEO से भिड़े कुणाल कामरा, डिलीवरी पार्टनर्स की सैलरी पर सवाल पूछ लिए
Blinkit के CEO Albinder Dhindsa ने साल के आखिरी दिन ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि न्यू ईयर पार्टी से पहले लोगों ने क्या-क्या और कितना ऑर्डर किया. इस पोस्ट पर कॉमेडियन Kunal Kamra ने अपना तीखा रिएक्शन दिया है.
.webp?width=360)
दरअसल, 31 दिसंबर को Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर पोस्ट की. जिसमें उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक Blinkit पर सवा दो लाख से ज्यादा आलू भुजिया के पैक्स ऑर्डर हुए. 45 हजार से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स के कैन ऑर्डर हुए. 6,834 पैकेड बर्फ ऑर्डर हुई.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे दिन 1.2 लाख पैकेट्स कॉन्डम डिलीवर किए गए. इस बीच अलबिंदर ढींडसा से जब किसी ने पूछ लिया कि किस फ्लेवर का कॉन्डम सबसे ज्यादा बिका तो उन्होंने आंकड़ो सहित पूरा लेखा-जोखा निकाल कर रख दिया.
इसके बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अलबिंदर ढींडसा की पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए Blinkit के डिलीवरी पार्टनर्स की सैलरी पूछ ली.
ये भी पढ़ें: आलू भुजिया, बर्फ और कॉन्डम... 31 दिसंबर की रात लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया?
‘प्लेटफॉर्म मालिक, वर्कर्स का शोषण करते हैं’अगली पोस्ट में कामरा ने कहा कि इस तरह के डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के मालिक अपने यहां काम कर रहे डिलीवरी पार्टनर्स का शोषण करते हैं. उन्होंने लिखा,
"जबकि हम क्विक कॉमर्स की सुविधा का फायदा उठाते हैं तो मैं चाहता हूं कि 2025 का मेरा पहला ट्वीट इस इंडस्ट्री के डार्क साइड के बारे में हो. प्लेटफॉर्म के मालिक, गिग (Gig) वर्कर्स का शोषण करते हैं और वे नौकरी देने वाले नहीं हैं. उनके पास क्रिएटिविटी और इनोवेशन की कोई भावना नहीं है. वे बस लोगों का शोषण करते हैं. उन्हें ऐसी (तथाकथित) आज़ादी देते हैं जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्हें ऐसी सैलरी देते हैं जो उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती.”
इससे पहले भी कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के साथ ‘X’ पर बहस हो गई थी. तब OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के बाद कस्टमर सर्विस को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी.
फिलहाल अलबिंदर ढींडसा ने अभी तक कुणाल कामरा के पोस्ट का जवाब नहीं दिया है.
वीडियो: Ola के CEO भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा में सोशल मीडिया पर जंग, गाली-गलौज भी हो गई