The Lallantop

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: पीएम मोदी को IMA का खत, 5 मांगें रखीं

Kolkata Doctor Rape and Murder Case: पीएम मोदी को लिखे खत में RG Kar मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 15 अगस्त को भीड़ की ओर से की गई तोड़-फोड़ का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
post-main-image
IMA ने PM से डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ी मांगों को पूरा करने की अपील की है. (फोटो: PTI)

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को खत लिखा है. खत में IMA ने PM से डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ी मांगों को पूरा करने की अपील की है. इस खत में RG Kar मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 15 अगस्त को भीड़ की ओर से की गई तोड़-फोड़ का भी जिक्र किया गया है. बताया गया है कि अस्पताल के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया, जिसमें वो हिस्से भी शामिल हैं, जहां पीड़िता का शव पाया गया था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

IMA ने PM मोदी को लिखा कि देश भर के डॉक्टर्स ने गैर-जरूरी सेवाओं को वापस ले लिया है. डॉक्टर्स केवल इमरजेंसी और कैजुअल्टी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. खत में अस्पतालों और कैंपस के अंदर डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई है.

Advertisement
PM मोदी से IMA की पांच मांगें

1. 1897 के महामारी रोग अधिनियम में 2020 के संशोधनों को द हेल्थकेयर सर्विसेज पर्सनेल एंड क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट्स (प्रोहिबिशन ऑफ वायलेंस एंड डैमेज टू प्रॉपर्टी बिल 2019) में शामिल कर एक केंद्रीय अधिनियम बने. इससे 25 राज्यों के कानूनों को मजबूती मिलेगी.

2. सभी अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल एयरपोर्ट जैसे होने चाहिए. अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना और सुरक्षा प्रावधानों को अनिवार्य करना चाहिए. सीसीटीवी, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.

3. पीड़िता द्वारा 36 घंटे की शिफ्ट की जा रही थी. लिहाजा आराम करने के लिए सुरक्षित स्थानों के साथ ही रेस्ट रूम की भी कमी है. इसलिए रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव की जरूरत है.

Advertisement

4. निश्चित समय के अंदर किसी भी अपराध की जांच हो और न्याय मिले.

5. पीड़ित परिवार को उचित और सम्मानजनक मुआवजा दिया जाए.

9 अगस्त की सुबह कोलकाता के RG Kar Medical College एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में महिला का अर्धनग्न शव मिला था. मृतका चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के तौर पर काम करती थीं. शुरुआती ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता चला है कि महिला डॉक्टर का रेप भी किया गया था. इसके बाद से देश भर में डॉक्टर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- उदयपुर: चाकू से जख्मी बच्चे की किडनी में दिक्कत, बुलाए गए एक्सपर्ट, बीच तनाव BJP विधायक क्या बोले?

वीडियो: आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार!

Advertisement