The Lallantop

अब रेलवे लेकर आ रही AC 3-टियर इकॉनमी क्लास, जानिए कितना होगा किराया और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कोच के अंदर का वीडियो.

Advertisement
post-main-image
रेलवे थर्ड एसी में नए इकॉनमी क्लास की कोचों को लेकर आ रही है. (तस्वीर-PTI/ Piyush Goel twitter)
हवाई जहाज की तर्ज़ पर भारतीय रेलवे भी अब इकॉनमी क्लास यानी किफायती श्रेणी का सफर कराने की तैयारी में है. ऐसा भी कहा जा सकता कि जानकारी AC थ्री टियर में यात्रा ना कर पाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. मतलब जिन्हें लगता है कि एसी थ्री टियर का किराया बहुत अधिक है, तो अब उनका एसी कोच में सफर करने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है, क्योंकि रेलवे ने नए एसी इकॉनमी क्लास के कोच बनाए हैं.
रेल मंत्रालय ने कहा कि इकॉनमी क्लास के कोच किफायती होंगे, क्योंकि उनकी कीमत मौजूदा एसी थ्री-टियर और नॉन-एसी स्लीपर क्लास के बीच ही होगी. मंत्रालय ने कहा,
“यह 3-टियर एसी इकॉनमी क्लास कोच एस्पिरेशनल इंडिया का प्रतीक है, जो बड़ी संख्या में लोगों के लिए AC यात्रा ला रही है और हमारी एक्सप्रेस ट्रेनों की क्षमता को बढ़ाती है. इसमे कोई शक नहीं कि अब हर रेल यात्रा सुखद यादों की यात्रा बन जाएगी."
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की इस नए इकॉनमी क्लास के कोच का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है-
"AC 3 टियर इकॉनमी क्लास कोच पंजाब के कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है."
  अक्टूबर 2020 में शुरू हुआ था काम रेलवे की इन इकॉनमी क्लास कोचेज़ को रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला में बनाया गया है. इन कोचों को बनाने का काम अक्टूबर 2020 में शुरु हुआ था. किसी भी नए रेल इंजन या कोचों को यात्रियों के लिए लाने से उसका परीक्षण 'रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन' (RDSO) करता है. इन इकॉनमी क्लास कोचों को भी परीक्षण के लिए कपूरथला से लखनऊ भेजा जाएगा. इस वित्त वर्ष में कपूरथला की फैक्ट्री में ऐसे 248 कोच बनाए जाएंगे.
Third Ac
ऐसी होगी रेलवे की नई इकोनॉमी क्लास की थर्ड एसी. (तस्वीर- पीयूष गोयल/ट्विटर)

थर्ड AC और इकॉनमी क्लास में अंतर  # अभी थर्ड AC के एक कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि इकॉनमी क्लास की थर्ड AC में 83 बर्थ होंगी.
# इकॉनमी क्लास में हर यात्री के लिए अलग से AC डक्ट होगा. यानी यात्री अब अपनी सुविधा से अपनी सीट का AC के टेम्परेचर को घटा-बढ़ा सकते हैं. ये सुविधा पुराने थर्ड AC कोचों में नहीं थी.
# नए कोच में पहले से बड़े टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए अलग टॉयलेट की सुविधा भी है.
# इकॉनमी क्लास कोच में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था और खूबसूरत इंटीरियर भी किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement