रेल मंत्रालय ने कहा कि इकॉनमी क्लास के कोच किफायती होंगे, क्योंकि उनकी कीमत मौजूदा एसी थ्री-टियर और नॉन-एसी स्लीपर क्लास के बीच ही होगी. मंत्रालय ने कहा,
“यह 3-टियर एसी इकॉनमी क्लास कोच एस्पिरेशनल इंडिया का प्रतीक है, जो बड़ी संख्या में लोगों के लिए AC यात्रा ला रही है और हमारी एक्सप्रेस ट्रेनों की क्षमता को बढ़ाती है. इसमे कोई शक नहीं कि अब हर रेल यात्रा सुखद यादों की यात्रा बन जाएगी."रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की इस नए इकॉनमी क्लास के कोच का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है-
"AC 3 टियर इकॉनमी क्लास कोच पंजाब के कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है."

ऐसी होगी रेलवे की नई इकोनॉमी क्लास की थर्ड एसी. (तस्वीर- पीयूष गोयल/ट्विटर)
थर्ड AC और इकॉनमी क्लास में अंतर # अभी थर्ड AC के एक कोच में 72 सीटें होती हैं, जबकि इकॉनमी क्लास की थर्ड AC में 83 बर्थ होंगी.
# इकॉनमी क्लास में हर यात्री के लिए अलग से AC डक्ट होगा. यानी यात्री अब अपनी सुविधा से अपनी सीट का AC के टेम्परेचर को घटा-बढ़ा सकते हैं. ये सुविधा पुराने थर्ड AC कोचों में नहीं थी.
# नए कोच में पहले से बड़े टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए अलग टॉयलेट की सुविधा भी है.
# इकॉनमी क्लास कोच में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था और खूबसूरत इंटीरियर भी किया गया है.