The Lallantop

किरीट सोमैया का Video वायरल हो गया, सफाई में क्या बोले BJP नेता?

मराठी चैनल ने BJP नेता किरीट सोमैया का पूरा Video दिखाया!

post-main-image
किरीट सोमैया ने अपने इस Video पर जवाब दिया है | फाइल फोटो: आजतक

महाराष्ट्र के BJP नेता हैं किरीट सोमैया. इनकी एक कथित सेक्स वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. ये वीडियो क्लिप एक मराठी चैनल की तरफ से की गई है. वीडियो क्लिप सामने आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया है. विपक्षी पार्टियों ने सोमैया और BJP पर हमला बोला है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, शिवसेना उद्धव गुट ने ये मामला विधान परिषद में उठाने की बात कही है.

कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि भाजपा हमेशा नैतिकता की बात करती है. अब उसे किरीट सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. ठाकुर के मुताबिक नैतिकता की बात करने वाले भाजपा नेताओं को किरीट सोमैया को पार्टी से निकालने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए.

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि वो किरीट सोमैया से संबंधित सेक्स स्कैंडल को मंगलवार, 18 जुलाई को विधान परिषद में उठाएंगे. शरद पवार गुट की तरफ से भी इस मसले पर बयान आया है. NCP नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि जब किरीट सोमैया खुद अश्लील हरकतें कर चुके हैं तो उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

किरीट सोमैया ने Video पर क्या कहा? 

इस मामले में किरीट सोमैया ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को इस संबंध में एक लेटर भी लिखा है और जांच की मांग की है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा,

‘एक न्यूज चैनल पर मेरी एक वीडियो क्लिप दिखाई गई. दावा किया जा रहा है कि मैंने कई महिलाओं को परेशान किया है. ये भी कहा जा रहा है कि ऐसे कई और वीडियो क्लिप भी मौजूद हैं और मेरे खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं... मैंने कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया. मैं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करता कि ऐसे आरोपों की जांच की जाए और वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित किया जाए.’   

किरीट सोमैया का कहना है कि ये सब उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा है. उनके मुताबिक उन्होंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजागर किए हैं. इसी वजह से उनके खिलाफ ये षड़यंत्र रचा जा रहा है.

वीडियो: महाराष्ट्र के जलगांव की मस्जिद में DM ने एंट्री पर रोक लगाई, हिंदू संगठन ने क्या दावा किया?