The Lallantop

PMO का फर्जी अधिकारी बनकर कश्मीर में महीनों मौज काटी, गुजराती ठग के पास अब क्या मिला?

गुजराती ठग को मिली थी हाई सिक्योरिटी, अधिकारियों की मीटिंग्स भी ले डालीं

Advertisement
post-main-image
इस ठग्गू के कारनामे सुन सुकेश चंद्रशेखर भी हैरान हो जाएगा | फोटो : ट्विटर/आजतक

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किरन पटेल नाम के एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर वहां महीनों सरकारी खातिरदारी करवाई. हाई सिक्योरिटी के मजे लिए. साथ ही अधिकारियों की मीटिंग्स भी अटेंड कीं. लेकिन, कमाल की बात ये कि किसी को भनक भी नहीं लगी. (Conman Kiran Bhai Patel posing as PMO official arrested).

Advertisement

अब जब किरन पटेल पकड़ में आया तो उसके पास से काफी कुछ सामान भी बरामद हुआ.आजतक से जुड़े अरविंद ओझा के मुताबिक किरण पटेल के पास से 10 फर्जी विजिटिंग कार्ड मिले हैं. दो मोबाइल भी उसके पास से बरामद हुए हैं. आरोपी पर आईपीसी की धारा 419,420,467,468 और 471 के तहत FIR दर्ज की गई है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किरन पटेल को 3 मार्च को अरेस्ट किया था. वो गुजरात का रहने वाला है. वो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का शीर्ष अधिकारी बताता था. फर्जी PMO अधिकारी बन कर किरन भाई पटेल जम्मू-कश्मीर गया. वहां दबा कर मौज काटी. खूब घूमा-फिरा. महंगे होटल में रहा. लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) तक भी पहुंचा. इस सबके दौरान उसे प्रशासन से पर्सनल सिक्योरिटी भी मिली. और तो और गुजरात के इस ठग्गू ने जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई मीटिंग्स भी कर डालीं.

Advertisement
पूरे सिस्टम को कैसे बेवकूफ बनाया?

किरन भाई पटेल PMO में अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) के पद पर होने का दावा करता था. इंडिया टुडे से जुड़ीं कमलजीत कौर संधू की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि PMO का AD बनकर किरन पटेल पिछले साल अक्टूबर महीने से कश्मीर घाटी में घूम रहा था. इस दौरान वो उड़ी में LoC के पास सेना की कमान पोस्ट से लेकर श्रीनगर के लाल चौक तक हो आया.

श्रीनगर के निशात पुलिस स्टेशन में किरन पटेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक FIR में लिखा है कि आरोपी इस थाना क्षेत्र और कश्मीर घाटी के दूसरे इलाकों में अलग-अलग गतिविधियों में शामिल था. इस दौरान उसने सरकारी सुख-सुविधाओं का मजा लिया. एक लग्जरी होटल में भी रुका. उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने बाकायदा PSO के जवानों को लगाया था.

किरन पटेल ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो डाला था. इसमें वो कश्मीर में घूमता दिख रहा है. उसके साथ PSO के जवानों को भी देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कोई हाई प्रोफाइल अधिकारी टाइट सिक्योरिटी के बीच जम्मू-कश्मीर के हालात जानने पहुंचा है.

Advertisement

आरोपी की शैक्षिक योग्यता के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन अपने ट्विटर हैंडल पर किरन ने बता रखा है कि वो वर्जीनिया की कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से PhD कर चुका है. IIM त्रिची से MBA किया है. कंप्यूटर साइंस में MTech है. एलडी इंजीनियरिंग कर BE Computer डिग्री ली है. इसके अलावा वो खुद के विचारक, रणनीतिकार, विश्लेषक और कैंपेन मैनेजर होने का दावा करता है.

किरन पटेल के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट.

किरन पटेल की गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले CID ने किरन पटेल के बारे में पता लगाया. इसके बाद उसे पकड़ा जा सका. इस बीच मामले की जांच में गुजरात पुलिस भी शामिल हो गई है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कश्मीर पर न्यूयॉर्क टाइम्स में जो छपा उस पर भारत को ऐतराज़ क्यों है?

Advertisement