The Lallantop

कनाडा में अरेस्ट हुआ भारत का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, कौन है निज्जर का करीबी अर्श डाला?

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, Arsh Dalla भारत में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों के लिए वॉन्टेड है. वो अपनी पत्नी के साथ Canada में रहता है.

Advertisement
post-main-image
खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

कनाडा पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के एक करीबी गैंगस्टर को अरेस्ट कर लिया है. नाम है अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला (Arsh Dalla Arrested in Canada). वो एक खालिस्तानी आतंकी है और भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में भी उसका नाम शामिल है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि कनाडा पुलिस ने अर्श डाला को दो महीने पहले हुए एक शूटआउट केस के सिलसिले में अरेस्ट किया है. आरोप है कि शूटआउट के दौरान अर्श मौके पर मौजूद था.

Advertisement

शूटआउट की घटना मिल्टन टाउन में 27-28 अक्टूबर को हुई थी. कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियां, खास तौर पर हॉल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा गोलीबारी की जांच कर रही हैं. बता दें, कनाडा पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को अर्श डाला की गिरफ्तारी को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. ना ही इस बात की पुष्टी की है. 

कौन है अर्श डाला?

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अर्श डाला भारत में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों के लिए वॉन्टेड है. वो अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रहता है. अर्श खालिस्तानी टाइगर फोर्स का कार्यवाहक प्रमुख रह चुका है और उसे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जाता था. NIA की आतंकवादी सूची में वॉन्टेड लिस्ट में अर्श डाला का नाम पिछले तीन से चार सालों से है. वो कथित तौर पर कनाडा से पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है.

Advertisement

इस साल सितंबर में, डाला ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उनकी पंजाब के मोगा जिले में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या की गई थी. एक पोस्ट में डाला ने दावा किया कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद किया और उसे गैंगस्टरों की दुनिया में धकेला. डाला ने ये भी कहा कि कांग्रेस नेता ने ही उसकी मां को पुलिस हिरासत में रखा था जिसके बाद उसने बदला लेने की ठानी.

ये भी पढ़ें- कनाडा की 'मोस्ट वॉन्टेड' लिस्ट में भारतीय शख्स का नाम! 30 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है 

इस बीच पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर की सुबह को अर्श डाला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. ये गुर्गे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल रहे हैं. दोनों शूटरों ने कथित तौर पर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

वीडियो: अमित शाह ने निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को क्या सुना दिया?

Advertisement