The Lallantop

कॉलेज इवेंट में प्रोफेसर साड़ी में ऐसा नाचीं, स्टेज के साथ पूरा देश हिल गया, वीडियो वायरल

साड़ी और स्नीकर्स पहने अरुणिमा देवाशीष नाम की प्रोफेसर ने कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान मंच पर आग लगा दी. पूरे जोश में अरुणिमा ने चार्टबस्टर 'काला चश्मा' की धुन पर डांस किया. इस वीडियो पर Badshah ने भी कॉमेंट किया है.

Advertisement
post-main-image
पूरे जोश में अरुणिमा ने चार्टबस्टर 'काला चश्मा' की धुनों पर डांस किया. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

केरल के एर्नाकुलम में St Teresa's College की एक असिस्टेंट प्रोफेसर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इस वीडियो में कॉलेज में एक प्रोग्राम चल रहा है. और बाद में इसमें प्रोफेसर भी डांस कर रही हैं. उनके डांस को सब लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर रैपर Badshah ने भी कॉमेंट किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो को एक छात्रा ने रिकॉर्ड किया है. साड़ी और स्नीकर्स पहने अरुणिमा देवाशीष नाम की प्रोफेसर ने कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान मंच पर आग लगा दी. पूरे जोश में अरुणिमा ने चार्टबस्टर 'काला चश्मा' की धुनों पर डांस किया. वीडियो में अरुणिमा के पीछे कई स्टूडेंट्स और टीचर्स भी हैं. पहले सभी लोग अरुणिमा को देख रहे हैं. फिर उनके लिए तालियां बजा रहे हैं. और बाद में उनको देखकर डांस करने की कोशिश कर रहे हैं. @thejjjjj_ नाम की यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,

"हमें कुछ बेहतरीन टीचर्स मिले."

Advertisement

वीडियो यहां देखें:

यह भी पढ़ें: कॉलेज प्रोग्राम में म्यूजिक बजा, लड़का-लड़की कपल डांस करने लगे, बोल निकले रक्षाबंधन वाले

Advertisement

इस वीडियो को लगभग 90 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर रैपर बादशाह ने भी कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा,

"प्रेजेंट मैम."

instagram screenshot
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा,

"टीचर ने रॉक कर दिया, स्टूडेंट्स को शॉक लग गया."

instagram screenshot
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

तेहर नाम के यूजर ने लिखा,

"कल्पना कीजिए जब टीचर अगले दिन क्लास में एंट्री लेंगी तब क्या होगा..."

instagram screenshot
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा,

"टीचर ने गलत प्रोफेशन चुन लिया है."

instagram screenshot
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

वीडियो में काला चश्मा गाना बज करहा है, उसके लिए एक यूजर ने लिखा,

"काला चश्मा नहीं. इनको काला टीका लगाओ. क्योंकि इन्होंने रॉक कर दिया है."

instagram screenshot
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

इस वीडियो में डांस करने वाली टीचर का नाम अरुणिमा देवाशीष है. एक शिक्षक होने के अलावा वो एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो केरल के सेंट टेरेसा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. Arpana Dance Company के नाम से उनका यूट्यूब पर भी चैनल है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : क्या मुथैया मुरलीधरन ने ‘तौबा-तौबा’ पर किया डांस? सच जान लीजिए

Advertisement