केजरीवाल ने कहा, '16 साल इनकम टैक्स में काम किया है. मैं खुद रेड मारने वाले दस्ते में काम कर चुका हूं. मेरे दफ्तर में सीबीआई ने जो रेड मारी है, उससे रेड का खर्च भी नहीं निकला होगा. क्योंकि टीम को छापे में कुछ नहीं मिला. 15 दिनों तक सीबीआई हमारे अफसरों को बुलाती रही. पूछताछ के दौरान भद्दी-भद्दी गालियां देते. हमारे अफसरों से पूछा जाता कि दफ्तर में कैसे काम होता है. कौन-कौन काम करता है.''1400 अफसर और छुट्टियां भी नहीं मिलती CBI वालों को' इन सबके बीच कुछ काम की बातें भी सुनने को मिलीं. क्योंकि प्रोग्राम सीबीआई की आजादी को लेकर था. इसलिए सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर एमएल शर्मा ने सीबीआई का बचाव किया. कहा, 'सीबीआई में काम करने के लिए महज 1400 अफसर हैं. छुट्टी तक नहीं मिल पाती. एजेंसी को कम से कम 5 हजार अफसरों की सख्त जरूरत है.' वरिष्ठ वकील और बीजेपी सरकार में कभी कानून मंत्री रहे रामजेठमलानी ने कहा, 'जानबूझकर धूर्त और भ्रष्ट अधिकारी भर्ती किए जाते हैं. कोई पार्टी नहीं चाहती कि सीबीआई आजाद और सझम बने. पार्टी के धूर्त और भ्रष्ट नेताओं ने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया.'
'मोदी को लगता है केजरीवाल दुनिया में सबसे भ्रष्ट आदमी है'
केजरीवाल ने कहा- CBI वाले मेरे अफसरों को भद्दी-भद्दी गालियां देते थे.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दुनिया के सबसे ईमानदार आदमी की खोज शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि युग पुरुष के साथ दिल्ली की सीएम कुर्सी का 'अतिरिक्त पदभार' संभाल रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जब तक देश में प्रधानमंत्री कोई ईमानदार आदमी नहीं बनेगा, तब तक सीबीआई आजाद नहीं होगी. और ये तब तक नहीं हो सकता, जब तक देश का टॉप पर कोई ईमानदारी आदमी न बैठा हो.' अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ये ज्ञान उस मुबारक दिन में दिया है, जब प्रधानमंत्री मोदी को साइकोपैथ कहने के मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी है. लेकिन इंसान वही जो गलती दोहराए. और क्योंकि इंसान का इंसान से हो भाईचारा. इसलिए केजरीवाल ने फिर मोदी पर आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा, 'जो भी पार्टी सत्ता में होती है वो सीबीआई का दुरुपयोग करती है. 16 दिसंबर को मोदी ने मेरे दफ्तर में रेड करवाई. क्योंकि उन्हें लगता है कि दुनिया में सबसे भ्रष्ट आदमी अरविंद केजरीवाल ही है.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement