कौन बनेगा करोड़पति? हिंदी टेलीविज़न जगत का सबसे हिट क्विज़ शो. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मेज़बानी में शो को मिली भर-भर के फ़ॉलोइंग. सवालों के साथ शो की सबसे रोचक बात ये कि आदमी पइसे का करता क्या है? आज, ख़बर है 2011 के KBC विनर सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उनकी कथित कंगाली की. ख़बर चली कि सुशील कुमार ने बेतुके निवेश किए और अब सड़क पर आ चुके हैं. बस किसी तरह टीचर की नौकरी के जरिए गुज़र-बसर कर रहे हैं. लेकिन हक़ीक़त अलग है.
KBC में जीते थे 5 करोड़, गलत इनवेस्टमेंट कर सड़क पर आ गए सुशील कुमार?
दावा है कि सुशील कुमार ने बेतुके निवेश किए और अब बस किसी तरह टीचर की नौकरी के जरिए गुज़र-बसर कर रहे हैं.

बिहार के मोतिहारी के सुशील कुमार शो के पहले विजेता थे, जिसने पांच करोड़ रुपये जीते थे. ट्विटर पर अक्षत श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,
"सुशील कुमार ने 2011 में KBC में 5 करोड़ रुपए जीते. टैक्स कटने के बाद उन्हें मिला होंगे 3.5 करोड़ रुपये. अगर 6% पर निवेश किया जाता है, तो आज ये 7 करोड़ हो जाते. दुर्भाग्य से, उन्होंने ख़राब निवेश किए और ज़्यादातर पैसे खो दिए. क्यों? क्योंकि निवेश करना कठिन है."
अक्षत फ़ाइनैंस और ट्रेडिंग से जुड़ीं सलाहें देते हैं. शिक्षक भी हैं. 20 की उम्र से पढ़ा रहे हैं. वॉर्टन, स्टैनफ़ोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स और बर्कले जैसे बड़े संस्थानों में नियमित वक्ता हैं. इस ट्वीट में भी वो सुशील का उदाहरण देकर निवेश के महत्व पर ही ज्ञान दे रहे हैं. लेकिन उदाहरण के तथ्य सही नहीं थे, तो गेम उल्टा पड़ गया. इकॉनमिक्स टाइम्स से जुड़े पत्रकार कुमार अंशुमन ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि ये फ़ेक न्यूज़ है और मंज़र कुछ और ही है. अंशुमन ने लिखा,
"सुशील कुमार ने महंगी गाड़ी नहीं खरीदी. महंगे कपड़े नहीं पहनते. बड़े शहर में नहीं रहते. इसलिए इन्होंने (अक्षत ने) अपने मन से ही सोच लिया कि उनके पास कुछ नहीं है. दरअसल, इनके लिए जिंदगी में नफ़ा-नुक़सान सिर्फ़ पैसे में ही तोला जाता है."
इसके बाद उन्होंने सुशील कुमार की हालिया ज़िंदगी के बारे में बताया. जैसे, शो जीतने के बाद सुशील सामाजिक कामों में लग गए. चंपारण ज़िले में चंपा के पेड़ लगाए और गौरैया बचाने का अभियान चला रहे हैं. इनाम के पैसों से अपना घर बनवाया, भाइयों की मदद की और बाक़ी पैसे बैंक में ही जमा हैं.
अपने एक हालिया इंटरव्यू में सुशील ने कहा था कि उनकी स्थिति बहुत अच्छी है, खुशहाल जीवन जी रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुशील ने कई सामाजिक हित के काम भी किए हैं. इलाक़े में ग़रीब बच्चों के लिए मुफ्त में एक स्कूल चलाते हैं. ख़ुद भी वहां पढ़ाते हैं.
KBC से करोड़पति बनने वाले पहले शख्स सुशील कुमार आजकल कहां हैं?