The Lallantop

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का कार्यक्रम 7-9 दिसंबर तक चलेगा!

राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में हो सकता है कार्यक्रम.

Advertisement
post-main-image
विक्की कौशल और कटनीरा कैफ (फाइल फोटो)

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में पिछले कुछ समय से तरह-तरह की बातें हो रही हैं. 'फिल्मफेयर' की एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है. फिल्मफेयर ने ट्वीट किया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कंफर्म! कटरीना कैफ और विक्की कौशल का राजस्थान में 7-9 दिसंबर तक तीन का सेलिब्रेशन होगा जहां दोनों परिवार और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के सामने शादी के बंधन में बंधेंगे.

वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शशांक खैतान, जो विक्की की अगली फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के डायरेक्टर हैं, वह इस शादी के पहले कंफर्म गेस्ट हैं. इसके अलावा करण जौहर, फराह खान, ज़ोया अख्तर. अर्पिता शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री समेत अन्य करीबी और खास दोस्तों के शामिल होने की भी खबरें सामने आ रही हैं. शादी हिंदू रीति-रिवाज से 9 दिसंबर को होगी. 7 और 8 दिसंबर को सगाई, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी समारोह में मोबाइल फोन ले जाना मना है.

Advertisement

इसके पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ को लेकर खबर आई थी कि दोनों ने दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर रोका कर लिया. 'कोईमोई डॉट कॉम' के अनुसार, विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच नोकझोंक हुई. कपल की रोका समारोह की खबर झूठ निकल गई.

हालांकि कुछ रोज पहले विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने शादी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. उपासना वोहरा ने 'दैनिक भास्कर' को बताया था कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ दिसंबर में शादी नहीं करेंगे, फिर भी शादी की खबर जगंल में आग की तरह फैल रही है. उपासना वोहरा ने कहा था,

'शादी की डेट्स की तैयारी को लेकर मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं. शादी नहीं हो रही है. अगर ऐसा कुछ होता तो वे इसकी घोषणा करेंगे. बॉलिवुड में अक्सर इस तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं और बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही थी. हाल ही में मेरे भाई के साथ मेरी बात हुई थी. ऐसा कुछ नहीं है. मैं अब इस मुद्दे पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती, फिलहाल शादी नहीं हो रही है.'

Advertisement
हालांकि शादी को लेकर कटरीना कैफ या विक्की कौशल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.  बता दें विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे. ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं. वहीं कटरीना कैफ 'फोन भूत', 'जी ले जरा' और 'टाइगर 3' फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी. विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म 'सरदार उधम' में तो कटरीना कैफ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आई थीं.

Advertisement