The Lallantop

बरसात में झरने में नहाने मना था, टूरिस्ट फिर भी नहीं माने तो पुलिस वाले कपड़े ही उठा ले गए

बरसात की वजह से Karnataka में झरने के पास जाना खतरनाक हो सकता है. इसलिए वहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं कि Waterfall में प्रवेश ना करें. इसके बावजूद कुछ लोग झरने में नहाने उतर गए.

Advertisement
post-main-image
पुलिस के इस एक्शन पर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. (फोटो- सोशल मीडिया)

पुलिस किसी नागरिक की गलती पर क्या कर सकती है? गिरफ्तार कर केस दर्ज कर सकती है, वार्निंग देकर छोड़ सकती है या चालान जारी कर सकती है. ये आम जिंदगी है. Mentos जिंदगी में नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ऐसे 'नायाब सजाएं' देती है कि कई बार यकीन सा नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ कर्नाटक में. यहां पुलिस ने चारमाडी घाट के पास नियमों की अनदेखी करने वाले टूरिस्ट्स के कपड़े 'जब्त' कर लिए. लोग इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं. पूरा मामला क्या है डिटेल में बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बरसात की वजह से चारमाडी घाट के पास झरने का पानी उफान पर है. वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं कि झरने में प्रवेश ना करें. इसके बावजूद मंगलवार, 9 जुलाई को कुछ लोग झरने में नहाने उतर गए. चिकमंगलूर मंडल पुलिस ने जब ये देखा तो सबक सिखाने के लिए झरने के पास से उनके कपड़े लेकर चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पट्रोल के दौरान पुलिस ने एक लड़के को झरने के पास पहाड़ों पर चढ़ते हुए देखा, जो वहां से खतरनाक धार वाले झरने में छलांग लगा रहा था. इसके बाद पुलिस ने पूरे ग्रुप के कपड़े उठाए और पुलिस की गाड़ी में ले जाकर रख दिया. इस कार्रवाई के बाद टूरिस्ट्स ने पुलिस से बहस भी की.

फिर पुलिस ने उन्हें ऐसे मौसम में झरने के पास जाने के खतरे के बारे में समझाया. हालांकि, उन पर्यटकों को पुलिस की बात समझ आ गई ये दावा नहीं किया जा सकता, मगर पुलिस ने चेतावनी देते हुए उनके कपड़े लौटा दिए.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है.

कई यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं

Advertisement

एक यूजर ने लिखा,

बहुत अच्छा फैसला. पुलिसवालों को इनकी तस्वीरें भी खींचकर दुनिया को दिखानी चाहिए. ये लोग फेमस होने के पात्र हैं.

Social media reaction
X पोस्ट पर कमेंट

एक अन्य यूजर ने लिखा,

वैसे तो ये लीगल नहीं हो सकता है, लेकिन अगर लोग समझते नहीं हैं और पुलिस हर कोने पर नज़र नहीं रख सकती है. तो पुलिस क्या कर सकती है. ये बहुत बड़ा देश है.

Karanatak waterfall
X पोस्ट पर कमेंट

एक यूजर ने मीम शेयर किया.

Viral meme
X पोस्ट पर कमेंट

एक ने लिखा जरूर श्रीकृष्ण से प्रेरित हैं  पुलिस वाले.

Waterfall viral video
X पोस्ट पर कमेंट


हालांकि, कुछ यूजर्स पुलिस से खफा भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा,

क्या पुलिस ने जजों, IAS अधिकारियों या नेताओं या उद्योगपति परिवारों के साथ भी ऐसा ही किया होगा?

Against police
X पोस्ट पर कमेंट

वहीं, एक ने लिखा, 

वो कपड़े नहीं ले जा सकते..उन्हें तुरंत और फोर्स मंगा कर कार्रवाई करनी चाहिए.

More force Karnanataka
X पोस्ट पर कमेंट
कर्नाटक में एडवायजरी

कर्नाटक में मानसून के वक्त कई झरनों में पानी का बहाव काफी तेज है. ऐसे में खतरे की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने पहले ही चारमाडी घाट के अलेकान झरने सहित कई झरनों में जाने पर बैन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के करकला जिले में 1 जुलाई को भारी बारिश के कारण पर्यटकों के झरनों और अन्य वन क्षेत्रों में एंट्री बैन करने का आदेश जारी किया गया था. इसके अलावा चारमाडी घाट, केम्मनुगुंडी और ऐसे ही अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स पर पट्रोलिंग भी बढ़ाई है. 

वीडियो: देश के सबसे बड़े चित्रकोट झरना पहुंचा लल्लनटॉप, बस्तर की खूबसूरती देख आप भी दंग रह जाएंगे!

Advertisement