The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कर्नाटक सरकार के मंत्री बोले, एक दिन ईसाई और मुसलमान भी खुद को RSS से जोड़ लेंगे

मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

post-main-image
बाएं से दाएं. कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा और RSS (फोटो: इंडिया टुडे)
कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) के एक बयान से हंगामा मच गया. दरअसल, 24 मार्च को ईश्वरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा में कहा कि देश के सभी मुस्लिम और ईसाई एक दिन खुद को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) से जोड़ लेंगे. यही नहीं, उनके इस बयान पर सदन के स्‍पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (Vishweshwar Hegde Kageri) ने भी सहमति जताई. वहीं कांग्रेस के विधायकों ने नाराजगी जताई है. इधर कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने राज्य सरकार से कहा है कि उसे मुस्लिम छात्राओं को दुपट्टा पहनकर एग्जाम देने इजाजत दे देनी चाहिए. मामला क्या है? कर्नाटक विधानसभा में 24 मार्च को राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही थी. इस दौरान राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्‍वरप्‍पा ने कहा कि एक दिन देश के सभी मुस्लिम और ईसाई खुद को आरएसएस से जोड़ लेंगे. ईश्‍वरप्‍पा के इस बयान पर स्‍पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने अपनी सहमति जताई और कहा कि एक दिन विपक्षी विधायक भी 'हमारा आरएसएस' कहेंगे. कर्नाटक विधानसभा में इस बयान के तुरंत बाद कांग्रेस विधायक के जे जॉर्ज के साथ ईश्वरप्पा की बहस शुरू हो गई. जॉर्ज ने ईश्वरप्पा से सवाल पूछते हुए कहा कि आप कौन हैं जो ये कह रहे हैं कि एक दिन ईसाई और मुसलमान आरएसएस से खुद को जोड़ लेंगे? वहीं विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा,
"मैं कभी भी आरएसएस का हिस्सा नहीं बनूंगा."
यही नहीं इस मुद्दे पर विवाद तब और बढ़ गया, जब सिद्धारमैया ने भाजपा के कुछ नेताओं और मंत्रियों के साथ अपने व्यक्तिगत समीकरणों के बारे में बोलते हुए आरएसएस का जिक्र किया. पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी के मतभेद बाद में आते हैं, इससे पहले व्‍यक्तिगत संबंध काफी जरूरी होते हैं. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने सिद्धारमैया से पूछा कि वो आरएसएस को लेकर परेशानी क्‍यों महसूस करते हैं? स्पीकर के इस सवाल पर विधायक जमीर अहमद खान ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सिद्धारमैया ने स्‍पष्‍ट किया है कि वो किसी भावना को जोड़कर अपनी कोई बात नहीं बोल रहे थे, लेकिन आप अध्‍यक्ष की कुर्सी पर बैठकर हमारा आरएसएस कैसे कह सकते हैं. स्पीकर ने जवाब देते हुए कहा, "क्‍यों मुझे हमारा आरएसएस नहीं कहना चाहिए. आरएसएस हमारा है. मैं आपको एक बात बता दूं कि भविष्य में किसी दिन हमारे देश में, यहां तक ​​कि आपको भी हमारा आरएसएस कहना होगा." दुपट्टा पहनकर परीक्षा की इजाजत इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुस्लिम छात्राओं को स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी है. कोर्ट के इस फैसले का छात्राएं विरोध कर रही हैं. हिजाब न पहनने के कारण कई जिलों में छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर अपना विरोध जताया है. इन सबके बीच छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. इसी सिलसिले में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने प्रदेश सरकार से छात्राओं को दुपट्टा पहनकर परीक्षा देने की इजाजत देने के लिए कहा, ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान ना हो. सिद्धारमैया ने कहा,
"बुधवार को कई मुस्लिम धर्मगुरु और अल्पसंख्यक नेताओं ने मुझसे मुलाकात की. उनकी मांग है कि छात्राओं को दुपट्टा पहनकर पेपर देने के इजाजत दी जाए ताकि उन्हें धार्मिक मूल्यों के साथ भी किसी तरह का समझौता न करना पड़े. छात्राएं स्कूल की ड्रेस पहनेगी, बस उन्हें दुप्पटा भी पहनने दिया जाए. क्योंकि बुर्का, हिजाब और दुपट्टे में फर्क होता है."
सिद्धारमैया ने आगे कहा कि जहां तक मैं समझता हूं ये कोर्ट के फैसले का उल्लंघन नहीं होगा. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वो इसकी इजाजत दे, ताकि महिलायें शिक्षा से वंचित न रहें और उनके मौलिक अधिकार का हनन भी न हो.