The Lallantop

'मेरा भरोसा उठता जा रहा, CBI जांच करे... ' बेटी की हत्या पर कांग्रेस पार्षद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

Karnataka के Hubballi में Congress पार्टी के एक पार्षद की बेटी की हत्या हो गई थी. अब उन्होंने मामले पर CBI जांच की मांग की है. साथ ही प्रशासन पर जांच को लेकर आरोप भी लगाए हैं. और क्या कहा है?

Advertisement
post-main-image
हत्या पर CBI जांच की मांग(फोटो: आजतक)

कर्नाटक के हुबली (Hubballi, Karnataka) से कांग्रेस पार्षद निरंजन हिमरेथ ने अपनी बेटी की हत्या के मामले पर CBI जांच की मांग की है (Congress Parshad daughter murder ). कुछ दिन पहले कॉलेज परिसर में एक शख्स ने उनकी बेटी की हत्या कर दी थी. इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

Advertisement

क्या बोले पार्षद?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हुबली के धारवाड़ नगर निगम से कांग्रेस पार्षद निरंजन हिमरेथ ने अपनी बेटी नेहा की हत्या की जांच को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा,

'मैंने 8 लोगों को नामजद करवाया है. लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसलिए अब मेरा भरोसा उठता जा रहा है. वो इस मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वो इसे जल्द से जल्द नहीं सुलझा सकते तो मामला CBI को दे दें.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

'कमिश्नर खुद एक महिला हैं. फिर भी वो एक लड़की की हत्या के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. क्या वो किसी के दबाव में काम कर रही हैं? मेरी मांग है कि मामले में लापरवाही बरतने के लिए कमिश्नर का कहीं और ट्रांसफर कर दिया जाए. साथ ही ये केस CBI को सौंप दिया जाए.'

क्या था मामला?

निरंजन हिमरेथ की बेटी नेहा की उम्र 23 साल थी. वो मास्टर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (MCA) की पढ़ाई कर रहीं थी. गुरुवार 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज में उनका एग्जाम था. आरोप है कि एग्जाम देकर बाहर निकल रहीं थी, तभी उनके साथ में पढ़ने वाले फैयाज़ नाम के लड़के ने उनका रास्ता रोक लिया. और चाकू से नेहा पर कथिततौर पर हमला कर दिया. इस हमले में नेहा की मौत हो गई. पूरी घटना कॉलेज कैंपस में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिक ने पहले की 8 साल की बेटी की हत्या, फिर खुद दे दी जान

घटना के बाद पिता निरंजन हिमरेथ का भी बयान सामने आया था. उन्होंने बताया था कि आरोपी फैयाज उनकी बेटी का पीछा करता था. नेहा ने कई बार उसे मना भी किया. बावजूद इसके वो नहीं माना. उसने मेरी बेटी के सामने प्रपोजल रखा था. लेकिन बेटी के मना करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अजीत सरकार की बेटी ने उनकी हत्या की असली कहानी बता दी!

Advertisement