कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु में बीजेपी विधायक (BJP MLA) अरविंद लिंबवली (Arvind Limbavali) की बेटी ने हंगामा कर दिया. बीजेपी विधायक की बेटी रेणुका लिंबवली को ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण रोका गया था. लेकिन अपनी गलती मानने के बजाय विधायक की बेटी ट्रैफिक पुलिस से ही बहस करने लगी और कहा कि ये विधायक की गाड़ी है. यहां तक कि वो ये मानने को भी तैयार नहीं हुई कि उसने कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा है, फिर ट्रैफिक पुलिस ने इसका सबूत तक दिखाया.
कर्नाटक: BJP विधायक की बेटी ने ट्रैफिक नियम तोड़े, रोका गया तो पुलिस से बदसलूकी कर डाली
बेटी की हरकतों पर फिर विधायक पिता को माफी मांगनी पड़ी.

इंडिया टुडे के नागार्जुन द्वारकानाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक अरविंद लिंबवली की बेटी रेणुका लिंबवली बीएमडब्ल्यू चला रही थी. ट्रैफिक सिग्नल जम्प करने पर उसे रोका गया, तो विधायक की बेटी ने पुलिस के साथ बदसलूकी की. ट्रैफिक पुलिस से कहा कि ये विधायक की गाड़ी है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने रेणुका लिंबवली पर कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इस पर विधायक की बेटी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं.
रेणुका लिंबवली ने पुलिस से बहस करते हुए कहा,
मीडियाकर्मी के कैमरे पर मारा, फिर विधायक पिता को माफी मांगनी पड़ी"मैं अभी जाना चाहती हूं. कार मत रोकिए. आप मुझ पर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते. ये विधायक की गाड़ी है. हमने रैश ड्राइविंग नहीं की है. मेरे पिता अरविंद लिंबवली हैं."
विधायक की बेटी ने इस घटना का वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी के साथ भी बदसलूकी की. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक की बेटी ने कैमरे पर मारते हुए कहा कि कैमरा बंद करो.
इस पूरे मामले में आखिरकार विधायक की बेटी के एक दोस्त ने जुर्माना भरा और फिर उन्हें जाने दिया गया. वहीं विधायक अरविंद लिंबवली ने अपनी बेटी के बर्ताव के लिए मीडिया से माफी मांगी है. उन्होंने कहा,
"मेरी बेटी दोस्त के कार में थी. पुलिस ने ओवरटेकिंग के चलते उन्हें रोका. उसके दोस्त तरुण पर जुर्माना लगाया गया था. दूसरी बात ये कि मेरी बेटी ने मीडिया को आहत और अपमानित किया. मैं उसकी ओर से माफी मांगता हूं."
बता दें कि अरविंद लिंबवली महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
वीडियो- JDU विधायक गोपाल मंडल की ऐसी ‘हरकत’ पर नीतीश कुमार क्या बोलेंगे?