कपिल शर्मा ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. फोटो - ट्विटर
कपिल शर्मा और ट्विटर. इनके कॉम्बिनेशन से हमेशा कुछ न कुछ इन्टरेस्टिंग होता है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ. देश में अभी किसान आंदोलन चल रहां है. पंजाब फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज किसानों के सपोर्ट में उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं . कपिल ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. पर ट्रोल्स को ये पसंद ना आया. उन्होंने कपिल को ट्रोल करने की कोशिश की, पर उल्टा खुद का मजाक उड़वा बैठे. कपिल के ट्वीट से शुरू करते हैं. हुआ यूं कि कपिल ने फार्मर्स प्रोटेस्ट के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए. कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले. हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं. ये हमारे अन्नदाता हैं.
कुछ लोग कपिल की बात से सहमत हुए. वहीं दूसरी ओर कुछ नाराज भी हुए. नाराज होकर ट्रोल करना चाहा. इसी इच्छा के साथ एक यूजर ने जवाब दिया, 'कॉमेडी कर चुप चाप. राजनीति करने की कोशिश मत कर. ज्यादा किसान हितैषी बनने की कोशिश मत कर. जो काम तेरा है उस पर फोकस रख'.
बात सिर्फ इतने पर खत्म हो जाती तो ठीक था. पर ऐसा हुआ नहीं. कपिल के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है. अब तक तो वो ऐसे ट्रोल्स को चुप करवाने में एक्सपर्ट हो गए हैं. पलटकर जवाब दिया,
भाई साहब मैं तो अपना काम ही कर रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें. 50 रुपए का रिचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे. धन्यवाद, जय जवान जय किसान.
कुछ दिन पहले भी एक यूजर ने कपिल को ट्रोल करना चाहा था. भारती के ड्रग्स केस से जोड़कर. कपिल ने वहां भी जवाब दिया था. हालांकि, उस वक्त उनकी भाषा थोड़ी आपत्तिजनक थी. कपिल अक्सर ऐसा करते रहते हैं.