The Lallantop

भारत की हार देखकर भड़के कपिल देव, टीम इंडिया को कहा - "इनको चोकर्स कह लीजिए"

इसके साथ ही कपिल देव की सलाह पर भी हो रही है चर्चा!

Advertisement
post-main-image
भारत की हार पर बोले कपिल देव- कुछ खिलाड़ियों का टाइम आ गया है

T-20 वर्ल्ड कप की दौड़ से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. इस पर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रिएक्शन सामने आ रहा है (Kapil Dev on India Defeat T20 World Cup). कपिल देव ने टीम इंडिया को चोकर्स बता डाला. चोकर्स शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई अच्छी टीम होने के बावजूद वो परफॉर्म ना कर पाएं. कपिल देव का कहना है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया, ट्रॉफी के इतने करीब पहुंची और सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई.

Advertisement

ये बातें कपिल देव ने के साथ बातचीत में कही हैं. उनके बयान से साफ जाहिर होता है कि वो सेमी फाइनल में टीम की परफॉर्मेंस ने नाखुश हैं. कपिल देव का कहना है,

“टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है, टाइटल के करीब आए लेकिन जरूरी मैच में बाहर हो गए. आप टीम इंडिया को चोकर्स कह सकते हैं… मैच देखकर लगता है कि कुछ प्लेयर्स का टाइम आ गया है उनको टीम से निकल जाना चाहिए. मैनेजमेंट को सख्त फैसले लेने होंगे और सही खिलाड़ी पिक करने होंगे.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

“ये देखने की जरूरत है कौन-से देश में मैच होने वाला है और किन क्रिकेटर्स को भेजा जा रहा है. अगर आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि दूसरे देश में भी अच्छा करें. मैनेजमेंट को तय करना होगा कि कौन बड़ा खिलाड़ी है जो बड़ी टीम के खिलाफ लड़ सकता है.”

टीम इंडिया की हार पर उन्होंने कहा,

Advertisement

“अब हमें आगे की सोचने की जरूरत है. इस गलती से सीखना चाहिए. सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को ढूंढने की जरूरत है. मैं मानता हूं कि तीनों फॉर्मेट टी-20, टेस्ट मैच और वन डे के कैप्टन अलग होने चाहिए. तरीके बदल रहे हैं.”

इसके साथ ही कपिल देव ने टीम इंग्लैंड की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मेच में इंग्लैंड ने दबादबा बनाकर रखा और बेहतरीन खेला. इतनी बड़ी जीत सेमीफाइनल में कम मिलती है. 

#Ind vs Eng मैच में क्या हुआ?

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बॉलिंग की. इंडिया के लिए ओपनर रहे केएल राहुल जल्दी लौट गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला. विराट ने पचासा जड़ा और हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल में 63 रन बनाकर टीम इंडिया को 168 रन तक पहुंचाया.

इंग्लैंड के ओपनर्स रहे एलेक्स हेल्स और कैप्टन जॉस बटलर. बटलर ने 49 बॉल पर 80 और हेल्स ने 47 बॉल पर 86 रन ठोक इंडिया के टार्गेट को 16 ओवर में ही चेज़ कर लिया.

इस जीत के बाद इंग्लैंड का सामना फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 13 नवंबर को होगा.

देखें वीडियो- पाकिस्तान को एक रन से हराने वाली टीम के साथ ये क्या हो गया

Advertisement