अपनी बहन रंगोली के साथ कंगना और दूसरी ओर किसी मामले में पुलिस के साथ जाते आदित्य पंचोली.
कल ही खबर आई थी कि आदित्य पंचोली एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस के रेप मामले में बुक हो गए हैं. उन पर एक्ट्रेस के साथ रेप, मार-पीट, कैद में रखने, वसूली और जहर देकर मारने की कोशिश करने जैसे आरोप लगे हैं. ये एक्ट्रेस हैं कंगना रनौत. कल पता नहीं क्यों खबरों में इनका नाम ही नहीं लिखा जा रहा था. अब कंगना की बहन ने ट्विटर पर इस केस की डिटेल्स और आदित्य पंचोली पर उनसे एक करोड़ रुपए से ज़्यादा की वसूली करने का इल्जाम लगाया है. कल जब मीडिया में आदित्य से वसूली मामले में एफआईआर होने की बात पूछी गई, तो वो चौंक गए. उन्हें इस बारे में पता ही नहीं था. उसके ठीक अगले दिन कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा कि आदित्य पंचोली पर 2007 में ही फिज़िकल हैरसमेंट और वसूली का मामला दर्ज करवाया गया था. क्योंकि वो 2007 में कंगना से एक करोड़ रुपए से ज़्यादा की रकम ले चुके थे. ये कहकर कि जब कंगना के सिर पर छत नहीं थी, तब उन्होंने ही उनके खाने-पीने और रहने का सारा खर्च उठाया था.

रंगोली इसमें जोड़ती हैं कि आदित्य कंगना से और पैसे लेना चाहते थे. पैसे मांगने के लिए उनका आखिरी मैसेज 2016 में आया था, जो उन्होंने खुद रिसीव किया था. और हाथ के हाथ उसे पुलिस के हवाले कर दिया था, जिस मामले में अब एफआईआर दर्ज हो गई है. रंगोली ने बताया कि कंगना के पास इन चीज़ों के लिए बिलकुल समय नहीं है.

रंगोली आगे लिखती हैं कि आदित्य पंचोली और उनकी वाइफ का केस इसीलिए हर कुछ दिन में मजबूत हो जाता है क्योंकि कंगना का ध्यान केस पर नहीं काम पर है. लेकिन अब इस केस को आगे लड़ने की ज़िम्मेदारी रंगोली ने खुद ले ली है, ताकि इन चीज़ों में कंगना का काम डिस्टर्ब नहीं हो.

ये तो हो गईं पर्सनल बातें. प्रोफेशनल फ्रंट पर देखें, तो कंगना की मुश्किल वहां भी बढ़ती नज़र आ रही है. राजकुमार राव स्टारर उनकी फिल्म 'मेंटल है क्या' के टाइटल को लेकर डॉक्टर विरोध जता रहे हैं. उनका मानना है कि फिल्म का टाइटल मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ भेदभाव करने वाला, निंदनीय, अपमानजनक और अमानवीय है. इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी यानी देश में साइकेट्रिस्टों (मानसिक रोगों के डॉक्टर) की सबसे बड़ी संस्था ने उनकी फिल्म की शिकायत सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और प्रधानमंत्री से कर दी है. इन्हीं चक्करों में फिल्म का ट्रेलर तय दिन पर रिलीज़ नहीं हो पाया. और अब खबर ये आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा है. 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज़ होनी है.
वीडियो देखें: ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज़ डेट आगे क्यों खिसका दी है?