The Lallantop

Justin Bieber के 'Baby' सॉन्ग पर पाकिस्तान में कव्वाली बन गई, हिम्मत हो तो ही वीडियो देखें

अजीम कव्वाल उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और अजीज मियां की सरजमीं पाकिस्तान में कव्वाली के साथ गजब की क्रिएटिविटी हो गई है. वहां के कुछ कव्वालों ने अमेरिकी सिंगर Justin Bieber के मशहूर सॉन्ग ‘बेबी’ की कव्वाली बना डाली है

Advertisement
post-main-image
बेबी-बेबी का कव्वाल वर्जन वायरल (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर कोई बेहद दिलचस्प, अनोखी या हास्यप्रद क्रिएटिविटी दिख जाए तो कहा जाता है- 'ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए' या ‘किसने बनाया ये मुजस्समा’ वाला मीम शेयर कर दिया जाता है. अजीम कव्वाल उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और अजीज मियां की सरजमीं पाकिस्तान में कव्वाली के साथ कुछ ऐसी ही क्रिएटिविटी हो गई है. वहां के कुछ कव्वालों ने अमेरिकी सिंगर जस्टिन बीबर के मशहूर सॉन्ग ‘बेबी’ की कव्वाली बना डाली है (Qawwali on Justin Bieber Baby Song).

Advertisement

जस्टिन बीबर दुनिया के सबसे मशहूर पॉप सिंगर्स में से एक हैं. दो ग्रैमी भी उनके खाते में हैं. लेकिन अब जाकर उन्हें असली सफलता मिली है, जब पाकिस्तान में एक कॉलेज फंक्शन में उनका डेब्यू गाना ‘बेबी’ गाया गया, वो भी कव्वाल स्टाइल में.

वैसे तो एक पूरी जनरेशन के लिए ये पहला अंग्रेजी गाना होगा. मुमकिन है इसी कारण लोग इस भारी क्रॉसओवर को इग्नोर नहीं कर पा रहे हों. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो होना था वो हो चुका है. वीडिया वायरल है. चाहें तो इग्नोर कर सकते हैं. पर सच कहें, देखने के अलावा कोई चारा भी नहीं. बस नुसरत साहब के फैन हैं तो दिल संभालते हुए ही देखिएगा.

Advertisement

इंडिया टुडे की एक खबर बताती है कि ये फंक्शन पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी में हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ‘बेबी’ सुनने वाली जनरेशन को भी ये कव्वाली वर्जन रास नहीं आ रहा, तो सोचिए नुसरत फतेह अली खान से मोहब्बत करने वालों पर क्या बीती होगी. 'बेबी विद कव्वाली' सुनने के बाद एक कव्वाल लवर का हाल-ए-दिल ये मीम बयां करता है.

meme
सोशल मीडिया पर कराहते लोग

लोगों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई और लिखा, “बेबी बेबी गाने को इंसाफ दो.”

Advertisement
meme
पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने टेस्ट खराब वाले मूड में लिखा, “मैं अब इस गाने को दोबारा नहीं सुन सकता.”

meme
पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

वहीं एक यूजर ने बात को कल्चर से जोड़ दिया. और गाने के मोह से बाहर आते हुए लिखा, “कल्चर को इज्जत दो, गाने तो बनते रहेंगे.”

The Lallantop: Image Not Available
पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

बाकी इस गाने पर आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

वीडियो: नारायण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान के बाद अब L&T के चेयरमैन ने 90 घंटे का सुझाव दे दिया

Advertisement